Last Updated:August 05, 2025, 00:00 ISTNoida Latest News: यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक शख्स रातोंरात अरब पति बन गया. उसके अकाउंट में 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपए आ गए, जिसके बाद हर तरफ हड़कंप मच गया. आइए जानते हैं पूरा सच. दनकौर के दीपक के खाते में आए 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के ऊंची दनकौर गांव का एक 20 वर्षीय युवक दीपक उस वक्त हैरान रह गया, जब उसके बैंक खाते में अचानक 1 अरब 13 लाख 55 हजार करोड़ रुपये की राशि दिखी. इस बेहद असामान्य ट्रांजेक्शन ने महज कुछ मिनटों में दीपक को कागजों पर दुनिया के अमीर लोगों की सूची में ला खड़ा कर दिया. लेकिन खुद दीपक और उसका पूरा परिवार इस पूरी 36 अंकों वाली रकम का आंकड़ा नहीं लगा पाया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी दंग रह गई और आनन-फानन में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दी. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
आयकर विभाग की टीम जांच में जुटीआपको बता दें कि जब पुलिस और बैंक की टीम ने जांच शुरू की, तो पाया कि बैंक के सिस्टम में यह रकम दर्ज नहीं है, जबकि दीपक के मोबाइल बैंकिंग ऐप में अब भी ये राशि दिखाई दे रही है. यह टेक्निकल गड़बड़ी है या किसी बड़े साइबर फर्जीवाड़े की आहट, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामला गंभीर होता देख दीपक का बैंक खाता तुरंत सीज कर दिया गया है और पूरी रिपोर्ट इनकम टैक्स विभाग के पास भेज दी गई है. आयकर और साइबर सुरक्षा एजेंसियां भी इस पर सक्रिय हो गई हैं और बारीकी से जांच कर रही हैं कि यह राशि कैसे और कहां से ट्रांसफर हुई.
अभिजीत चौहानन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :August 05, 2025, 00:00 ISThomeuttar-pradeshरातोंरात गरीब युवक बना अरबपति, बेटे के बैंक में अरबों रुपए देख खुश हुई फैमिली