Uttar Pradesh

मंदाकिनी का रौद्ररूप तोड़ रहा हौसला…दुश्मन को भी रुला देगा चित्रकूट के इन दुकान वालों का दर्द, Ground Report

Last Updated:August 05, 2025, 00:09 ISTGround Report Chitrakoot flood : ऊपर से बादलों का तांडव, नीचे नदी का प्रहार. चित्रकूट के इन लोगों की स्थिति खराब होती जा रही है. मदद मांग रहे हैं, लेकिन मिल नहीं रही. जो मिला, वो भी खत्म हो चुका है.चित्रकूट. धर्म नगरी चित्रकूट में बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. जहां एक ओर शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं, दूसरी ओर रामघाट की पवित्र मंदाकिनी नदी ने चौथी बार रौद्ररूप धारण किया है. मंदाकिनी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के चलते घाट किनारे की दुकानें जलमग्न हो गई हैं, जिससे कई दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. दुकानों में पानी घुसने के कारण व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है. कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों से सामान समेटकर सुरक्षित स्थानों पर शरण ली, जबकि कुछ का सारा सामान पानी में डूबकर बर्बाद हो गया. रामघाट की अधिकतर दुकानों में ताला पड़ गया है.

पेट पालन हो रहा मुश्किल

लोकल 18 की टीम ने जब रामघाट पहुंचकर बाढ़ प्रभावित दुकानदारों से बात की तो उनकी पीड़ा झलक उठी. दुकानदार नाथूराम प्रजापति और मनीष कुमार ने बताया कि 2003 के बाद पहली बार मंदाकिनी इतनी ऊंचाई तक चढ़ी है. पिछले एक महीने में नदी चार बार उफान पर आ चुकी है, जिससे हमारी दुकानें पूरी तरह डूब चुकी हैं. अंदर रखा पूरा सामान खराब हो गया है. प्रशासन से अब तक कोई ठोस सहायता नहीं मिली है. कुछ दिन पहले थोड़ी बहुत राशन सामग्री दी गई थी, लेकिन वह भी अब खत्म हो चुकी है. दुकानदारों का कहना है कि अगर स्थिति जल्द नहीं सुधरी और कोई राहत नहीं मिली तो उन्हें परिवार का पेट पालना भी मुश्किल हो जाएगा.

मदद की गुहार, मांग रहे ये चीज

स्थानीय प्रशासन की उदासीनता और बार-बार आने वाली बाढ़ ने रामघाट क्षेत्र के लोगों की कमर तोड़ दी है. अब दुकानदार और स्थानीय निवासी शासन से तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं, ताकि मंदाकिनी के कहर से उबर सकें, और दोबारा वे लोग अपनी दुकानों को खोल सकें. इन्हें और कुछ नहीं चाहिए.Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :August 05, 2025, 00:09 ISThomeuttar-pradeshमंदाकिनी का रौद्ररूप तोड़ रहा हौसला…रुला देगा इन दुकान वालों का दर्द

Source link

You Missed

Congress appoints five-member panel to engage in seat-sharing talks with DMK ahead of 2026 Assembly polls in TN
Top StoriesNov 22, 2025

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 के लिए तैयारी में कांग्रेस ने डीएमके के साथ सीट शेयरिंग के लिए पांच सदस्यीय पैनल की नियुक्ति की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए निर्धारित 2026 में होने वाले चुनाव से पहले…

authorimg
Uttar PradeshNov 22, 2025

युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, रामपुर में लगने वाला है रोजगार मेला, कई पदों पर होगी भर्ती, जानें विस्तार

रामपुर में बेरोजगार युवाओं के लिए 27 नवंबर को यूनिटी डिग्री कॉलेज, स्वार में एक दिवसीय रोजगार मेला…

Scroll to Top