भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की सीरीज कहा जाए तो गलत नहीं होगा. भारत ने 5वां टेस्ट मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म की. ओवल में खेला गया यह मैच भारत ने 6 रन से अपने नाम किया. इस सीरीज में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बने, जिसके लिए यह सीरीज हमेशा याद रखी जाएगी. व्यक्तिगत तौर पर तो कई खिलाड़ियों ने अपने नाम कई रिकॉर्ड किए ही, लेकिन ओवरऑल सीरीज में भी कीर्तिमान बने, जिसने इस सीरीज को ऐतिहासिक बताया.
5 मैचों में 21 शतक और 7187 रन…
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में कुल 7187 रन बनाए गए, जो किसी भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर है. भारत और इंग्लैंड के कई बल्लेबाजों ने इस सीरीज में रनों का अंबार लगाया. इतना ही नहीं, इन 5 मैचों में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 21 शतक जड़े, जो एक रिकॉर्ड है. यह किसी एक टेस्ट सीरीज में बनाए गए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक हैं.
ये भी पढ़ें: उनके लिए बेहद खुश हूं… कोहली ने सिराज की तारीफ में लिखा स्पेशल पोस्ट, भारत की जीत पर भी दिया रिएक्शन
14 बार टीमों ने बनाया 300 से ज्यादा का टोटल
भारत और इंग्लैंड की इस सीरीज में 14 बार ऐसा हुआ, किसी टीम ने 300 से ज्यादा का टोटल बोर्ड पर लगाया है. यह किसी भी एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार का आंकड़ा है. इतना ही नहीं, इस सीरीज में कुल 9 बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले एक टेस्ट सीरीज में 9 बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन कभी नहीं बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: उतरा चेहरा और टूटा दिल! भारत का फाइटबैक देख चौंके बेन स्टोक्स, कैमरे पर कहा – बहुत निराश हूं…
सबसे ज्यादा बार शतकों की पार्टनरशिप
इस सीरीज में दो और वर्ल्ड रिकॉर्ड बने. 50 बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए, जो किसी एक सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार का रिकॉर्ड है. इसके अलावा कुल 19 बार बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. यह भी एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार का रिकॉर्ड है.
Can’t pass ‘blanket orders’ protecting doctors involved in protests, says SC
NEW DELHI: The Supreme Court on Wednesday said it cannot pass “blanket orders” protecting doctors involved in protests…

