‘मैंने सीरीज से पहले..’ प्रॉमिस के पक्के हैं शुभमन गिल, कप्तान बनते ही खाई थी ये ‘कसम’| Hindi News

admin

'मैंने सीरीज से पहले..' प्रॉमिस के पक्के हैं शुभमन गिल, कप्तान बनते ही खाई थी ये 'कसम'| Hindi News



India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर रुकी. इंग्लैंड के शेर 5वें टेस्ट में घर में ही ढेर हो गए. जीत के लिए इंग्लिश टीम ने पूरा जोर लगा दिया, लेकिन भारत ने ड्रॉ पर इसे खत्म किया. भारत ने आखिरी मुकाबले में 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. युवा कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद खुलासा किया है कि उन्होंने सीरीज से पहले अपना टारगेट सेट किया था. 
जीत के बाद किया खुलासा
गिल ने मैच के बाद कहा, ‘हां, हम काफी आश्वस्त थे. कल भी हमें पता था कि इंग्लैंड पर दबाव होगा.  हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि वे पूरे मैच में दबाव महसूस करें. दबाव हर किसी को वो काम करने पर मजबूर कर देता है जो वे नहीं करना चाहते, और हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि वे पूरे 37 रन बनाने के दौरान दबाव महसूस करें.
सीरीज से पहले किया था प्रॉमिस
सीरीज से पहले शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. जिसके बाद उन्होंने इस सीरीज में बेस्ट परफॉर्मेंस करने की कसम खा ली थी. उन्होंने आगे कहा, ‘यह बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने सीरीज़ शुरू होने से पहले काफी मेहनत की थी. एक बल्लेबाज़ के तौर पर मैं कुछ चीजों पर काम करना चाहता था और मेरा लक्ष्य सीरीज़ का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना था. उस लक्ष्य को हासिल कर पाना बहुत संतोषजनक और बहुत ही संतोषजनक लगता है.’
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: ओवल का सूरज ढला और इंग्लैंड का सपना जला, कैसे जीता हुआ मैच हारे फिरंगी, ये था सबसे बड़ा टर्निंग पाइंट
सिराज की कर दी तारीफ
उन्होंने आगे कहा, ‘हां, बिल्कुल, वह एक कप्तान का सपना है. पांच टेस्ट मैचों में, हर गेंद, हर स्पेल में उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया. हर कप्तान, हर टीम उनके जैसा खिलाड़ी चाहती है. हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि वह हमारी टीम में हैं.’ मोहम्मद सिराज ने ओवल में मैच विनिंग प्रदर्शन किया. उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किए. इस सीरीज में सिराज 23 विकेट लेकर टॉप पर रहे. 



Source link