England Captain Ben Stokes Heartbroken statement after india labelled series said very disappointed | उतरा चेहरा और टूटा दिल! भारत का फाइटबैक देख चौंके बेन स्टोक्स, कैमरे पर कहा – बहुत निराश हूं…

admin

England Captain Ben Stokes Heartbroken statement after india labelled series said very disappointed | उतरा चेहरा और टूटा दिल! भारत का फाइटबैक देख चौंके बेन स्टोक्स, कैमरे पर कहा - बहुत निराश हूं...



भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला गया, जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 6 रन के करीबी अंतर से हराकर सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाबी पाई. यह सीरीज उतार-चढ़ाव से भरी रही, जिसमें दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी. 5वें टेस्ट के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सीरीज और मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. बता दें कि स्टोक्स  चोटिल होने के चलते आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह इस मुकाबले में ओली पोप ने कप्तानी की.
क्या बोले बेन स्टोक्स?
स्टोक्स ने मैच से खुद से बाहर रहने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ‘जाहिर है, जब आप किसी मैच में हिस्सा नहीं ले पाते, तो यह हमेशा मुश्किल होता है.’ मैच को लेकर स्टोक्स ने कहा, ‘5वें दिन तक एक और कड़ा मुकाबला. दोनों टीमों ने इस पूरी सीरीज में बहुत ऊर्जा और मेहनत लगाई है. इसका हिस्सा बनना वाकई शानदार रहा है. लेकिन हां, इस बात से बेहद निराश हूं कि हम यहां जीत हासिल नहीं कर पाए. यह एक ऐसी सीरीज है जिसके लिए मुझे अपनी टीम पर और उन्होंने इसमें जो कुछ भी किया है, उस पर बहुत गर्व है.’
ये भी पढ़ें: अंग्रेजों का घमंड चकनाचूर… इंग्लैंड के गढ़ में टीम इंडिया के इन 7 खिलाड़ियों की शेर सी दहाड़, बने सीरीज के नायक
2-1 से पीछे था भारत
बता दें कि टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पिछड़ रही थी. हालांकि, निर्णायक मुकाबले में भारत से दमदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसका नतीजा उनके पक्ष में आया और सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई. इस मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, जबकि भारत को चार विकेट. मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए चार में से तीन विकेट चटकाए. दूसरी ओर, प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट लेकर भारत मुकाबले में जीत सुनिश्चित की.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड क्रिकेट में गूंजा मोहम्मद सिराज का नाम, ‘ओवल’ के मैदान पर ‘शतक’ लगाकर रचा इतिहास
टीम इंडिया का फाइटबैक देख मुरीद हुए स्टोक्स
स्टोक्स ने भारत के शानदार खेल की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘दोनों टीमों के लिए यह एक बेहद कड़ी टक्कर वाली सीरीज थी. मुझे और शुभमन को भी उनकी टीम के योगदान पर बहुत गर्व है. हां, यह शानदार रही. आप जानते ही हैं, भारत-इंग्लैंड की सीरीज हमेशा एक बड़ी सीरीज होती है. ऐसे पल हमेशा आते हैं जब दोनों तरफ से भावनाएं उभरती हैं, खासकर जब आप खेल के उस स्टेज पर पहुंच जाते हैं, जहां लगभग खेल बराबरी पर रहता है.’



Source link