यूपी में यहां बड़ी आफत! अपने घरों को खुद ही तोड़ रहे ग्रामीण, मचा है हड़कंप, वजह जान हो जाएंगे हैरान

admin

authorimg

Last Updated:August 04, 2025, 13:02 ISTशारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से लखीमपुर खीरी में बाढ़ की तबाही जारी है. ग्रामीण पलायन कर रहे हैं. भाजपा विधायक अमन गिरी और सांसद उत्कर्ष वर्मा ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की.हाइलाइट्सशारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की तबाही जारी हैग्रामीण अपने घरों को खुद ही तोड़ रहे हैंभाजपा विधायक और सांसद ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कीअतीश त्रिवेदी/लखीमपुर खीरी: पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के बीच शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद तराई क्षेत्र के रहने वाले लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. ऐसे में शारदा की तबाही का मंजर लोग झेल रहे हैं. जो लोग तराई क्षेत्र में बसे हुए हैं उनकी आफत बढ़ गयी है. करसौर गांव में लगातार शारदा की तबाही जारी है. जिन लोगों ने अपने रहने के लिए अपने हाथों से आशियाने बनाए थे, आज वह अपने घरों खुद ही तोड़ रहे हैं.

ग्रामीणों के मकान लगातार नदी में समा रहे हैं. जिन लोगों के मकान नदी से कट गए हैं वह लोग गांव छोड़कर पलायन कर गए हैं. गोला तहसील क्षेत्र के करसौर गांव में शारदा नदी की तबाही लगातार जारी है. कई एकड़ कृषि योग्य जमीन नदी निगल गई है. मजबूर होकर ग्रामीण अपनी गृहस्थी समेटकर पलायन करने लगे हैं. कुछ लोगों ने तो अपने मकानों की ईंटें निकाल ली हैं. अपना सामान बैलगाड़ियों और  ट्रालियों में भरकर ऊंची जगहों की ओर पलायन कर रहे हैं.यहां के छह घरों पर अब भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इनमें मनोहर, जगतपाल, श्रीकृष्ण, सूबेदार, रामसेवक और अनूप के घर शामिल हैं. इन लोगों के आधे से ज्यादा मकान कट चुके हैं. कुछ लोग अपने मकान तोड़कर मलबा ले जा रहे हैं. नदी का रुख देखकर लगता है कि इस साल गांव का अस्तित्व मिट जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिल पाई है. न की कटान रोकने के लिए कोई व्यवस्था कराई गई . वहीं अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह क्षेत्र डूब क्षेत्र में आता है इसीलिए इस क्षेत्र में कोई परियोजना नहीं बनवाई जा सकती है. भाजपा विधायक अमन गिरी व सांसद उत्कर्ष वर्मा भी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए आए थे.
Lalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे…और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. वर्तमान में News18 हिंदी में कार्यरत. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क मे… और पढ़ेंLocation :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :August 04, 2025, 13:02 ISThomeuttar-pradeshयूपी में यहां बड़ी आफत! अपने घरों को खुद ही तोड़ रहे ग्रामीण, मचा है हड़कंप

Source link