उत्तर प्रदेश लाइव न्यूज अपडेट्स | यूपी ताजा खबरें | UP News Live Updates | टीम-11 ग्राउंड जीरो पर उतरी, CM योगी ने सबसे कहा

admin

authorimg

UP News Live Blog : उत्तर प्रदेश में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर टीम-11 ग्राउंड जीरो पर सक्रिय हो गई है. राज्य सरकार द्वारा राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर अंजाम दिया जा रहा है. अब तक प्रदेश की 40 तहसीलें और 694 ग्राम बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा 738 नावों और मोटर बोट्स का उपयोग किया जा रहा है. पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए अब तक 9467 खाद्यान्न पैकेट और 1,18,769 लंच पैकेट वितरित किए जा चुके हैं. इसके अलावा 39 लंगर भी संचालित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा सके. प्रभावितों के अस्थायी ठहराव के लिए 924 बाढ़ शरणालय बनाए गए हैं, वहीं स्थिति पर नजर रखने और त्वरित कार्रवाई के लिए 1193 बाढ़ चौकियां भी स्थापित की गई हैं. प्रशासन द्वारा अब तक 25,586 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है. साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए 778 मेडिकल टीमें गठित की गई हैं जो लगातार राहत शिविरों और प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही हैं.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश से जुड़ी सभी बड़ी खबरों और ताजा अपडेट्स के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग से जुड़े रहें. लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर, आगरा, नोएडा और पूरे प्रदेश से हर घंटे सामने आ रही घटनाओं की सटीक जानकारी यहां मिलेगी. चाहे वह राजनीतिक हलचल हो, मौसम से जुड़ी जानकारी, पुलिस, प्रशासन, कानून-व्यवस्था से जुड़ी कोई बड़ी कार्रवाई या आम जनजीवन को प्रभावित करने वाली घटनाएं.. UP News18 इस लाइव ब्लॉग में आपको हर जरूरी जानकारी मिलेगी.UP Flood News : उत्तर प्रदेश में 12 जिले बाढ़ से प्रभावितप्रयागराज के चार तहसील यानी 27 गांव बाढ़ से प्रभावित है.जालौन में तीन तहसीलों के 46 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं.औरैया जिले के दो तहसील यानी 13 गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित है.हमीरपुर जिले के एक तहसील यानी 52 गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित है.आगरा जिले का एक तहसील यानी 6 गांव बाढ़ की पानी से प्रभावित है.मिर्जापुर जिले के दो तहसील यानी 6 गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित है.वाराणसी क्या एक तहसील यानी पांच गांवों और 7 वार्ड बाढ़ की पानी से प्रभावित है.कानपुर देहात का दूध तहसील यानी 40 गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित है.बलिया का एक तहसील के एक गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित है.बांदा जिले का दो तहसील यानी 23 गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं.इटावा जिले का दो तहसील यानी 20 गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं.फतेहपुर जिले के दो तहसील यानी 18 गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है की संभावित जिले और जिन जिलों में बाढ़ आई हुई है उसके प्रभावी मंत्री लगातार दौरा करें जिससे कि आम लोगों को कोई दिक्कत ना हो. राहत कार्य में तेजी लाये.
Meerut News : योगी आदित्यनाथ मेरठ दौरे परउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मेरठ के दौरे पर रहेंगे और जिले को न्यू टाउनशिप की बड़ी सौगात देंगे. मुख्यमंत्री लगभग 18 घंटे के प्रवास पर मेरठ में रहेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, वह शाम 4 बजे मोहिद्दीनपुर पहुंचेंगे, जहां न्यू टाउनशिप का भूमि पूजन किया जाएगा और इसके बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम मेरठ मंडल की समीक्षा बैठक भी करेंगे, जिसमें विकास कार्यों और प्रशासनिक योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया जाएगा. मुख्यमंत्री का आज रात्रि विश्राम मेरठ में ही प्रस्तावित है और वे 5 अगस्त को सुबह अलीगढ़ के लिए रवाना होंगे. दौरे को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी तैयारी कर ली है.
Hamirpur Accident News :सड़क हादसे में दो लोगों की मौतHamirpur News : हमीरपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा पिलर नंबर 127 के पास हुआ, जो राठ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आता है. जानकारी के मुताबिक, एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन गिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. बोलेरो में सवार पुलिसकर्मी छत्तीसगढ़ में दबिश डालने जा रहे थे. इस टक्कर में हरियाणा के झज्जर क्राइम ब्रांच के एक दारोगा और सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्‍काल इलाज के लिए भेजा गया. घटना ने पुलिस महकमे और मृतकों के परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है.
Hamirpur News : मछली पकड़ने गए युवक की डूबकर मौतहमीरपुर में तालाब में मछली पकड़ने गए युवक की डूबकर मौत. कल देर शाम घर से युवक मछली पकड़ने निकला था. सुबह तालाब में युवक का शव तैरता हुआ मिला. पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के मीरा तालाब की यह घटना है.
Amethi News : शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़अमेठी में सावन के आखिरी सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. भारी बारिश के बीच जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. कालिकन धाम व डंडेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए लंबी कतार लगी हुई है. जिले के प्रसिद्ध शिवालयों पर पहुंचकर भक्त जलाभिषेक कर रहे हैं.
Prayagraj News : गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहाPrayagraj Flood News : प्रयागराज से बड़ी खबर है. संगम नगरी में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और दोनों नदियां अब करीब डेढ़ मीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. गंगा और यमुना का जलस्तर औसतन ढाई सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में गंगा नदी का जलस्तर फाफामऊ में 54 सेंटीमीटर और छतनाग में 56 सेंटीमीटर, जबकि नैनी में यमुना का जलस्तर 50 सेंटीमीटर बढ़ा है. सोमवार सुबह 8 बजे फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 86.03 मीटर, छतनाग में 85.37 मीटर, और नैनी में यमुना का जलस्तर 86.04 मीटर दर्ज किया गया. तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण प्रयागराज के कई मोहल्ले और गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. सैकड़ों परिवारों को बाढ़ राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है. बड़े हनुमान मंदिर का गर्भगृह भी जल में डूब गया है, जिसके बाद मंदिर के कपाट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं. जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रशासन की ओर से चेतावनी जारी कर दी गई है. दुकानदार, घाटिए और तीर्थ पुरोहित सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर चुके हैं.
गंगा और यमुना दोनों नदियों ने 84.734 मीटर का डेंजर लेवल पार कर लिया है, जिसके चलते सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम से 24 घंटे मॉनीटरिंग की जा रही है. संगम क्षेत्र में जल पुलिस और एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है, और बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को नावों के ज़रिए सुरक्षित निकाला जा रहा है. प्रशासन द्वारा जिले में बनाई गई 88 बाढ़ चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
इस बीच रसूलाबाद, छतनाग और दारागंज के श्मशान घाट पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं, जिसके चलते इन स्थानों पर अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी गई है. अब विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं. बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है और प्रशासन पूरी मुस्तैदी से राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है.

Source link