Last Updated:August 04, 2025, 00:27 ISTGhazipur News : गाजीपुर पुलिस ने उसे लखनऊ के दारुलशफा इलाके से पकड़ा. उस वक्त वह अपने बड़े भाई और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के आवास पर था.उमर अंसारी.लखनऊ. बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने दबोच लिया है. गाजीपुर पुलिस ने उसे लखनऊ के दारुलशफा इलाके से पकड़ा. उसे पूछताछ के लिए गाजीपुर पुलिस अपने साथ ले गई है. पुलिस ने उसे मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के विधायक अब्बास अंसारी के आवास से गिरफ्तार किया. कहा जा रहा है कि मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी की गिरफ्तारी फर्जीवाड़े के आरोप में हुई है. उस पर गाजीपुर कोर्ट में दाखिल एक अर्जी में मां अफशा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाने का आरोप है.
मां पहले से फरार
ये अर्जी गैंगस्टर एक्ट में जब्त एक संपत्ति से जुड़े मामले में अफशा अंसारी की ओर से कोर्ट में दाखिल हुई थी. आरोप है कि इसी अर्जी में उमर ने मां अफशा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर बनाएं. मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी फिलहाल फरार चल रही हैं. उस पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनामी घोषित कर रखा है.
ये रहा पूरा मामला
गाजीपुर पुलिस की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि एक केस में यूपी गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की गई थी. उक्त संपत्ति को अवमुक्त कराने के लिए न्यायालय में याचिका दायर हुई. जब्त संपत्ति IS 191 के पूर्व सरगना मुख्तार अंसारी (मृत) से संबंधित थी. दायर याचिका में मुख्तार अंसारी (मृत)के बेटे उमर अंसारी ने अपनी मां और 50 हजार की इनामिया अफशा अंसारी का फर्जी हस्ताक्षर किया था.Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :August 04, 2025, 00:27 ISThomeuttar-pradeshमुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर गिरफ्तार, लखनऊ से दबोचकर गाजीपुर ले गई पुलिस