Sports

Shahid Afridi ने अपनी ही फैन को नहीं बख्शा, ऑटोग्रॉफ लेने आई लड़की के साथ ही की थी घिनौनी हरकत



नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में कई मशहूर खिलाड़ी सेक्स स्कैंडल में फंस चुके हैं. क्रिस गेल, शेन वॉर्न, कीवन पीटरसन और शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) सेक्स स्कैंडल में फंस चुके हैं. लेकिन शाहिद अफरीदी का मामला इतना घटिया था कि उसे सुनकर सभी को शर्म आ जाए. पाकिस्तान का ये दिग्गज अपनी टीम होटल में लड़कियों के बीच पाया गया था. आइए आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या था. 
अपनी ही फैंस के साथ गंदी हरकत
अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दौर में शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) बड़े विवाद में फंस गए थे. कराची के एक होटल रूम में  वो अपने टीम के साथी खिलाड़ियो उतीक-उज-जमान (Atiq-uz-Zaman) और हसन रजा (Hasan Raza) के साथ लड़कियों के बीच पकड़े गए थे. इन क्रिकेटर्स ने दावा किया था कि लड़किया ऑटोग्राफ के लिए उनके पास आईं थीं, लेकिन उन्होंने बेहद गंदी हरकत अपनी इन फैंस के साथ की. इसके बाद पीसीबी ने इन तीनों खिलाड़ियों को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2000 (ICC Champions Trophy 2000) में खेलने पर बैन लगा दिया था.
अपनी कजिन बहन से की थी शादी
 पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने अपने मामा की बेटी नादिया के साथ निकाह किया था. तब से वे एकसाथ हैं. नादिया बहुत ही रिर्जव्ड हैं, जिनको कभी भी शाहिद के साथ मैच के दौरान नहीं देखा गया. शाहिद अफरीदी ने साल 2000 में 20 साल की उम्र में नादिया से शादी की थी. नादिया रिश्ते में उनकी ममेरी बहन लगती हैं. शाहिद और नादिया अक्सा, अंशा, अजवा, असमारा और अरवा नाम की 5 बेटियों के माता-पिता हैं.
पाकिस्तान के बेहतरीन कप्तान
शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिना जाता है. अफरीदी गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई सालों तक पाकिस्तान की टीम की कप्तानी भी की. इसके अलावा अफरीदी के नाम उस समय पर 36 गेंदों में शतक बनाने का भी एक बेहतरीन रिकॉर्ड है. लेकिन ये क्रिकेटर अक्सर अपने विवादों की वजह से खबरों में बना रहा. 



Source link

You Missed

IED blast in Jharkhand’s Saranda forest kills minor girl, injures two women
Top StoriesNov 28, 2025

झारखंड के सरांदा जंगल में आईईडी ब्लास्ट में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई, दो महिलाओं के घायल होने की खबरें

माओवादियों की संख्या में कमी: झारखंड के सरांडा जंगल में अब माओवादी अधिकांश सीमित हैं झारखंड में माओवादियों…

Maduro brandishes sword as Trump issues new warning to Venezuela drug cartels
WorldnewsNov 28, 2025

मैडुरो ने तलवार का प्रदर्शन किया जैसे ट्रंप ने वेनेज़ुएला ड्रग कार्टलों को नई चेतावनी दी

वेनेज़ुएला के नेता निकोलस मादुरो ने काराकस में एक निर्णायक भाषण दिया, जहां उन्होंने तलवार को पकड़कर समर्थकों…

Scroll to Top