India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट पूरा सिनेमा बन चुका है. इंग्लैंड ने चौथे दिन अपना शिकंजा कस रखा था, लेकिन बारिश टीम इंडिया के लिए वरदान साबित हुई. इंग्लैंड की टीम जब जीत की दहलीज पर खड़ी थी, लेकिन बारिश के चलते मजबूरन मैच को पांचवें दिन तक खींचना पड़ा. इंग्लैंड की टीम जीत से महज 35 रन दूर है, लेकिन टीम इंडिया के लिए भी जीत का प्लस पाइंट है. इंग्लैंड की बैटिंग का खेल पूरी तरह खराब हो चुका है.
रूट-ब्रूक ने ठोके शतक
भारत ने दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के शतक के दम पर मेजबान टीम के सामने 374 रन का टारगेट रख दिया था. इंग्लैंड का पहला विकेट 50 के स्कोर पर गिरा, इसके बाद चौथे दिन भी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही. कृष्णा ने 54 के स्कोर पर बेन डकेट जबकि सिराज ने ओली पोप को 27 के स्कोर पर आउट कर दिया. इसके बाद बैटिंग करने उतरे हैरी ब्रूक जिन्होंने 5वें गियर में बैटिंग की. 19 रन के स्कोर पर ब्रूक का विकेट लेने का गोल्डन चांस सिराज के हाथों में था, लेकिन बदकिस्मती से वह कैच छक्के में तब्दील हो गया. जिसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक की शतकीय पारियों ने भारतीय फैंस की उम्मीदें तोड़ दीं.
सिराज-कृष्णा ने मैच में डाली जान
ब्रूक और रूट ने भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह थका दिया था. लेकिन सिराज और कृष्णा ने हार नहीं मानी और बाजी पलटी. 111 के स्कोर पर हैरी ब्रूक को आकाश दीप ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद की 44 गेंदे देखने लायक थीं जब इंग्लैंड ने महज 9 रन बनाए और 2 विकेट खो दिए. जो रूट को 105 पर प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया और फिर जैकेब बेथेल को भी अपने जाल में फंसा लिया. इंग्लिश टीम ने 36 रन बनाकर अपने तीन बल्लेबाजों को खो दिया था. अब पूरी जिम्मेदारी जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन पर आ चुकी है.
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: जीत से 35 रन दूर इंग्लैंड… 44 गेंद में गिरे 2 विकेट, अब बारिश टीम इंडिया के लिए वरदान?
भारत के जीत के चांस
इंग्लैंड की टीम जीत की दहलीज पर खड़ी थी और महज 35 रन की दरकार थी. लेकिन बारिश के चलते मैच रुका. अब टीम इंडिया की जीत के चांस बढ़ चुके हैं क्योंकि क्रिस वोक्स को हाथ के फ्रैक्चर के साथ देखा गया. जिससे साफ है कि वह बल्लेबाजी करने नहीं उतरेंगे. 5वें दिन भारतीय गेंदबाज तरोताजा होकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर बरसेंगे. टीम इंडिया को जीत के लिए महज 3 विकेट की दरकार है. देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया सीरीज ड्रॉ करवाने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
Tiger returns to Gujarat after decades, marks historic nine-month stay in Ratanmahal sanctuary
Officials clarified that the tiger was not brought under any translocation programme; instead, it wandered naturally from Madhya…

