Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर होने जा रही है. एशिया कप 2025 टूर्नामेंट 9 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा, उसे देखते हुए इस साल एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
एशिया कप 2025 में चुने जा सकते हैं ये 15 खिलाड़ी
एशिया कप 2025 के लिए एक खतरनाक टीम चुनी जा सकती है, जिसमें 15 बेस्ट खिलाड़ी शामिल होंगे. एशिया कप 2025 टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रिपोर्ट्स आ रही है कि टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हर्निया की चोट से जूझ रहे हैं, जिसकी उन्होंने हाल ही में सर्जरी कराई है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है.
बुमराह का खेलना मुश्किल
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल (BCCI) बोर्ड जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद आराम देना चाहती है. ऐसे में इस स्टार तेज गेंदबाज का एशिया कप 2025 में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के दौरान अपना आखिरी T20I मैच खेला था. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यशस्वी जायसवाल को एशिया कप 2025 के लिए भारत की टी20 टीम में जगह मिलना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि ओपनिंग के लिए पहले से ही शुभमन गिल, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों के विकल्प मौजूद हैं.
अक्षर पटेल बन सकते हैं उपकप्तान?
अक्षर पटेल का उपकप्तान और टॉप ऑलराउंडर के तौर पर टीम इंडिया में सेलेक्शन होना तय माना जा रहा है. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर को भी दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जगह मिलनी की उम्मीद है. तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा या यश दयाल को चुना जा सकता है. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दो स्पेशलिस्ट स्पिनर हो सकते हैं.
एशिया कप 2025 में चुने जा सकते हैं ये 15 खिलाड़ी
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच
एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण के मुकाबले के बाद, दोनों टीमें सुपर-4 में एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं और 28 सितंबर को होने वाले फाइनल में (क्वालीफाई करने की सूरत में) भी एक-दूसरे के आमने-सामने हो सकती हैं.
टी20 फॉर्मेट में होगा एशिया कप 2025 का आयोजन
एशिया कप 2025 का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा, क्योंकि 2026 में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप होना है. उसी की तैयारी को ध्यान में रखते हुए एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हर ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर-4 चरण में पहुंचेंगी, जहां टॉप दो टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. भारत एशिया कप का मेजबान है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पाकिस्तान के साथ तनाव की वजह से टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में करेगा. मई में भारत-पाकिस्तान सीमापार तनाव के कारण टूर्नामेंट अनिश्चितता में था, लेकिन 24 जुलाई को ढाका में हुई एसीसी की बैठक ने टूर्नामेंट के आयोजन का रास्ता साफ कर दिया. भारत एशिया कप का गत विजेता है, जिसने कोलंबो में 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराया था.
Aishwarya Rai praises unity, touches PM Modi’s feet at Sathya Sai Baba’s 100th birthday
Aishwarya also discussed the long-lasting impact of Sathya Sai Baba’s teachings and the values he propagated on his…

