Sports

टूट गईं हार की बेड़ियां… खत्म हुआ 8 साल का सूखा, वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान की कर दी धुलाई



WI vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने हार की बेड़ियां तोड़ दी हैं. विंडीज ने दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर सीरीज को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया है. दोनों टीमों के बीच इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन अब सीरीज का आखिरी मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. पिछले मैच में पाकिस्तान की टीम ने बाजी मार ली थी. 
8 साल का खत्म हुआ सूखा
वेस्टइंडीज की टीम ने 8 साल का सूखा खत्म किया. पिछले 8 सालों से विंडीज ने पाकिस्तान को मात नहीं दी थी. साल 2017 में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को हराया था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. विंडीज के स्टार गेंदबाज जेसन होल्डर की धारधार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में महज 133 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में कामयाब हुई. 
सलमान आगा ने बचाई लाज 
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने मैच में 38 रन जबकि हसन नवाज ने 40 रन की पारी खेली और टीम की लाज बचाई. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुआ. विंडीज के जेसन होल्डर ने 4 विकेट लेकर पाकिस्तान को 133 रन पर रोक दिया. जवाब में विंडीज भी एक समय मुश्किल में थी, लेकिन होल्डर ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. 
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG सीरीज के 17.5 लाख बने बोझ… बेंच पर बैठे-बैठे गर्म हुई जेब, क्या खत्म हो जाएगा टेस्ट करियर?
गुडाकेश मोटी की शानदार पारी
विंडीज की तरफ से गुडाकेश मोटी ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 20 गेंद में 28 रन ठोक दिए थे, लेकिन बदकिस्मती से रन आउट हो गए. इसके बाद होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने तूफानी अंदाज में खेला और टीम को महज 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. अब दोनों टीमें निर्णायक मुकाबला 4 अगस्त यानी आज खेलेंगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 19, 2025

झांसी के इस ऐतिहासिक ताल की बदलेगी सूरत, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, लक्ष्मीबाई से है कनेक्शन

Last Updated:November 19, 2025, 17:43 ISTJhansi News: झांसी का ऐतिहासिक लक्ष्मीताल वीरांगना लक्ष्मीबाई से जुड़ा महत्वपूर्ण स्थल है,…

Scroll to Top