Last Updated:August 03, 2025, 09:34 ISTOperation Langda: उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि कानून से खेलने वालों के लिए अब कोई राहत नहीं बची है. अपराधियों की घेराबंदी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन लंगड़ा के तहत आगरा, बांद…और पढ़ेंयूपी पुलिस का ऑपरेशन लगंड़ा अभियानहाइलाइट्सयूपी पुलिस का अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा.उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों को बख्शने वाली नहीं है.अलग-अलग मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में मारी गोली.UP Encounter: उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस एक अभियान चला रही है. जिसका नाम दिया गया है ऑपरेशन लंगड़ा. इस अभियान से आगरा, बांदा और मुजफ्फरनगर में कार्रवाइ हुई. ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए उनकी टांगों में गोली मार रही है. उन्हें लंगड़ा बना रही है. पुलिस का मकसद अपराधियों को गिरफ्तार करना है.
गैंगरेप की घटना के बाद मुठभेड़बांदा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक 15 वर्षीय बालिका के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया था. पुलिस ने सीसीटीवी, सर्विलांस और मिनिट टू मिनिट ट्रैकिंग के जरिए आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी. आज सुबह लगभग 04:00 बजे करिया नाला के पास पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त सीएनजी ऑटो बरामद किया है. यह कार्रवाई बांदा थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा की गई है.
आगरा में बदमाशों से मुठभेड़आगरा के थाना एमएम गेट क्षेत्र में पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ में चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ के दौरान एक चोर के पैर में गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. ये आरोपी हाल ही में चांदी के एक कारखाने में हुई चोरी की वारदात में शामिल थे. पुलिस ने इनके कब्जे से चांदी के आभूषण, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए है.
मुजफ्फरगनर में मुठभेड़मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र में कांधला-विज्ञाना मार्ग पर पुलिस और लूट के प्रयास के आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें शातिर लुटेरा असलम पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. असलम ने लकड़ी व्यापारी के घर में घुसकर लूट का प्रयास किया था, जहां वह पहले कर्मचारी के रूप में काम कर चुका था.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से हथौड़ा, तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है. घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.
Manish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ेंकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 6 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ेंFirst Published :August 03, 2025, 09:34 ISThomeuttar-pradeshयूपी में ऑपरेशन लंगड़ा से ‘कानून के पांव’ मजबूत, पुलिस धड़ाधड़ कर रही एनकाउंटर