अमेठी के बाद अब रायबरेली में तेंदुए की दस्तक की अफवाह, वन विभाग ने कहा– नहीं मिली पुष्टि, अफवाहों से बचें

admin

स्कूल खुलते ही गिरा बरामदे का प्लास्टर... बच गए छात्र, ग्रामीणों में गुस्सा!

Last Updated:August 02, 2025, 23:37 ISTRaebareli News: जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने वन विभाग को एहतियात बरते जाने के निर्देश दिये हैं.वन विभाग की टीम इलाके में पुलिस और ग्रामीणों के साथ मिलकर कॉबिंग कर रही है. उधर क्षेत्रीय वन अधिकारी ने फिल…और पढ़ेंरायबरेली में राजधानी लखनऊ ,अमेठी और बाराबंकी की सीमा पर स्थित बछरावां थाना इलाके के तमनपुर गांव में पिछले बारह घंटे से तेन्दुए की अफवाह ने लोगों का चैन छीन लिया है. पुलिस और वन विभाग इलाके में कॉम्बिग कर रही है. जबकि ग्रामीण दहशत के चलते सो नहीं रहे हैं.बताया जा रहा है कि यहां कुछ ग्रामीणों ने दिन के समय एक निजी स्कूल के पीछे किसी जानवर के पदचिन्ह देखे थे. इसी पद चिन्ह को आधार बनाकर पूरे क्षेत्र में तेन्दुए की अफवाह फैल गई.

जब मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया तो जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर ने वन विभाग को एहतियात बरते जाने के निर्देश दिये हैं.वन विभाग की टीम इलाके में पुलिस और ग्रामीणों के साथ मिलकर कॉबिंग कर रही है. उधर क्षेत्रीय वन अधिकारी ने फिलहाल तेन्दुए की मौजूदगी को लेकर किसी भी प्रकार के चिन्ह पाये जाने की पुष्टि नहीं की है. एहतियात के तौर पर विभाग की टीम को लगाया गया है.

जिला अधिकारी ने वन विभाग व पुलिस को दिए निर्देश 
बरसात में अक्सर सियार भी बस्ती में आ जाते हैं. जिनके तेन्दुआ होने का भ्रम होता है.क्षेत्रीय वन अधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाएं, एहतियात के तौर पर टीम को लगाया गया है, फिलहाल इलाके में तेन्दुए के कोई चिन्ह नहीं मिले हैं. उधर सोशल मीडिया पर कुछ पद चिन्ह वायरल हो रहे हैं. जिन्हें तमनपुर इलाके का बताया जा रहा है. हालांकि हम इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करते हैं.

अफवाहों से बचेंलोकल 18 से बात करते हुए बछरावां रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद सिद्दीकी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. वन विभाग की टीम लगातार आपकी सुरक्षा में तैनात है.किसी को डरने की जरूरत नहीं है. हम सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पद चिन्हों वाली तस्वीरों की पुष्टि नहीं करते हैं. ऐसे कोई पद चिन्ह वहां पर नहीं मिले हैं.इसीलिए लोग आराम से अपने घर में रहे हैं.Location :Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :August 02, 2025, 23:37 ISThomeuttar-pradeshरायबरेली में तेंदुए की दस्तक की अफवाह,वन विभाग ने कहा– नहीं मिली पुष्टि

Source link