Uttar Pradesh

UP Weather : यूपी वालों को आज डराएंगे काले-काले मेघ, इन जिलों में आसमानी आफत की चेतावनी, बारिश से ज्यादा इसका खतरा

वाराणसी. यूपी में आज (रविवार) का मौसम सुहाना रहेगा. नोएडा से लेकर लखनऊ और गोरखपुर से बनारस तक 3 अगस्त को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कहीं मध्यम तो कहीं मूसलाधार बारिश होगी. ये दौर पूरे दिन देखने को मिलेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि इस दौरान बादलों के गरजने की आवाज भी सुनाई देगी. ऐसे में आज यूपी वाले अगर घर से बाहर निकलें तो थोड़ी सावधानी जरूर बरतें. लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, 3 अगस्त को पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है. पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

यहां भी भारी बारिश का अलर्टरविवार को गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, संतकबीरनगर, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में बदरा खूब बरसेंगे. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, हरदोई, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, झांसी, ललितपुर और मेरठ में भी अच्छी बारिश होगी. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

बारिश में सूख जाएंगे हरे-भरे पौधे, 99% लोग करते हैं ये गलती, इस मौसम की मार बहुत गहरी

तीन दिन तक यही हालराजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के कारण तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी. कानपुर में भी आज मौसम खुशनुमा रहेगा और दिन में दो से तीन दिन बार रुक-रुककर बारिश का दौरे देखने को मिल सकता है. नोएडा में भी आज बादलों की आवाजाही दिखेगी. यहां भी गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. गाजियाबाद में भी मौसम ऐसा ही रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी के अलग-अलग जिलों में अगले 2 से 3 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान तापमान में भी कमी आएगी.

Source link

You Missed

Tiruchanur Floral Exhibition Draws Continuous Crowds
Top StoriesNov 22, 2025

तिरुचानूर फूलों की प्रदर्शनी लगातार भीड़ को आकर्षित कर रही है।

NELLORE: तिरुचनूर के सुक्रवारा गार्डन में स्थापित फूलों की प्रदर्शनी स्री पद्मावती अम्मवारी ब्रह्मोत्सवम के हिस्से के रूप…

Pune cops bust arms-making units in MP village; 36 detained, huge cache of illegal weapons seized
Top StoriesNov 22, 2025

पुणे पुलिस ने एमपी गांव में हथियार बनाने के इकाइयों का भंडाफोड़ किया, 36 लोगों को गिरफ्तार किया, बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए गए

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे पुलिस ने शनिवार को मध्य प्रदेश के बरवानी जिले के उमार्टी गांव से चल रहे…

Scroll to Top