Uttar Pradesh

Agriculture News: किसान भाई! कम लागत में कमाना है तगड़ा मुनाफा? तो शुरू करें तिल की खेती, सरकार भी दे रही है सब्सिडी

Last Updated:August 02, 2025, 23:59 ISTTil Ki Kheti Tips: किसान पारंपरिक तिल्ली की खेती छोड़ रहे हैं, जबकि सरकार अनुदान और मुफ्त बीज देकर तिल की खेती को बढ़ावा दे रही है. तिल की खेती कम लागत में मुनाफा देती है और पानी की कम जरूरत होती है.हाइलाइट्ससरकार तिल की खेती के लिए अनुदान दे रही है.तिल की खेती कम लागत में मुनाफा देती है.किसानों को मुफ्त बीज और मिनी किट दी जा रही है.Sesame Farming: किसानों के खेती करने के तरीके अब पहले जैसे नहीं रहे. समय के साथ वे पारंपरिक फसलों से हटकर नई तरह की खेती की ओर बढ़ते जा रहे हैं. पहले बरसात शुरू होने से पहले किसान तिल की बुवाई कर लेते थे. जिससे बारिश के समय अच्छी फसल मिल जाती थी. क्योंकि तिल की खेती के लिए पानी की जरूरत होती है. लेकिन अब बहुत से किसान इस पारंपरिक फसल से दूरी बना चुके हैं. जबकि तिल की खेती कम लागत में अच्छा मुनाफा देती है और इसके लिए ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती है.

कम लागत में मिलेगा ज़्यादा मुनाफातिल की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. क्योंकि, तिल से बना तेल आम तेलों के मुकाबले ज्यादा कीमत पर बिकता है. किसान चाहें तो तिल को सीधे बेच सकते हैं या फिर इसका तेल निकालकर भी बेच सकते हैं. यही नहीं, तिल का इस्तेमाल दवाओं और स्वास्थ्य से जुड़ी चीजों में भी किया जाता है.

सरकार भी तिल की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों की मदद कर रही है. किसानों को मुफ्त में बीज दिए जा रहे हैं. कृषि विभाग की ओर से दो-दो किलो की मिनी किट हर किसान को फ्री में दी जा रही है. यह सुविधा जिले के सभी कृषि बीज गोदामों पर उपलब्ध है. जिससे किसान फिर से तिल की खेती करने के लिए प्रोत्साहित हो सकें.

तिल की खेती का सही समयइस समय खरीफ फसलों की बुवाई का मौसम चल रहा है. मक्का, बाजरा, तिल, अरहर और धान जैसी फसलें इस समय बोई जाती हैं. कई किसानों ने अपनी खरीफ फसलें बो दी हैं लेकिन जिनके खेत अब भी खाली हैं, वे अभी भी तिल की बुवाई कर सकते हैं.

तिल की खेती जून के महीने में शुरू कर देनी चाहिए. किसान खेत की जुताई करके बीज का छिड़काव करके इसकी बुवाई कर सकते हैं. इस फसल में अलग से सिंचाई की जरूरत नहीं होती. बारिश के पानी से ही फसल पूरी तैयार हो जाती है.
यह भी पढ़ें: न मावे वाली बर्फी, न रसगुल्ला! ये है कुछ हटकर… फर्रुखाबाद की ये मिठाई लोगों को बना रही है दीवाना

तिल की खेती से बढ़ाएं आमदनीकृषि अधिकारी भगवती प्रसाद ने लोकल18 को बताया कि तिल की खेती खरीफ सीजन की मुख्य फसल मानी जाती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसे खरीफ के समय ही बोया जाता है. उन्होंने बताया कि अब किसान तिल को ज्यादा महत्व नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें मुनाफा कम नजर आता है. लेकिन अगर किसान तिल की खेती सही तरीके से करें तो यह फसल औषधीय गुणों से भरपूर है और अच्छी आमदनी भी देती है.

कृषि अधिकारी ने यह भी बताया कि जून का महीना तिल की बुवाई के लिए सबसे सही समय होता है. अगर किसान जुलाई में तिल बोते हैं तो अक्सर बीज बारिश के पानी में दब जाते हैं जिससे फसल खराब हो जाती है. इसलिए जून में ही तिल का छिड़काव करके इसकी बुवाई कर देनी चाहिए ताकि जुलाई तक फसल उगने लगे. सरकार किसानों को तिल की खेती के लिए अनुदान भी दे रही है जिससे किसान बिना ज्यादा खर्च के अच्छी फसल तैयार कर सकें.Location :Kaushambi,Uttar PradeshFirst Published :August 02, 2025, 23:54 ISThomeagricultureकिसान भाई! कम लागत में कमाना है तगड़ा मुनाफा? तो शुरू करें तिल की खेती…

Source link

You Missed

Tiruchanur Floral Exhibition Draws Continuous Crowds
Top StoriesNov 22, 2025

तिरुचानूर फूलों की प्रदर्शनी लगातार भीड़ को आकर्षित कर रही है।

NELLORE: तिरुचनूर के सुक्रवारा गार्डन में स्थापित फूलों की प्रदर्शनी स्री पद्मावती अम्मवारी ब्रह्मोत्सवम के हिस्से के रूप…

Pune cops bust arms-making units in MP village; 36 detained, huge cache of illegal weapons seized
Top StoriesNov 22, 2025

पुणे पुलिस ने एमपी गांव में हथियार बनाने के इकाइयों का भंडाफोड़ किया, 36 लोगों को गिरफ्तार किया, बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए गए

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे पुलिस ने शनिवार को मध्य प्रदेश के बरवानी जिले के उमार्टी गांव से चल रहे…

Scroll to Top