Uttar Pradesh

PM Modi Varanasi Visit: सीएम योगी भी रह गए देखते! मंच पर पीएम मोदी ने किया ऐसा काम, जिसने छू लिए हजारों दिल

Last Updated:August 02, 2025, 20:07 ISTPM Modi News: वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने दिव्यांग व्यक्ति की व्हीलचेयर खुद धक्का देकर लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने 7,400 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और ₹2,200 करोड़ की 52 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.PM मोदी ने दिया दिव्यांग व्यक्ति की व्हीलचेयर को सहारा हाइलाइट्सपीएम मोदी ने वाराणसी दौरे पर दिव्यांग की व्हीलचेयर को सहारा दिया.वाराणसी में पीएम ने 7,400 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए.पीएम मोदी ने ₹2,200 करोड़ की 52 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज शनिवार को वाराणसी दौरा सिर्फ विकास परियोजनाओं और योजनाओं तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उनके व्यवहार ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया. मंच पर एक दिव्यांग व्यक्ति को सहायक उपकरण सौंपते समय पीएम मोदी (PM Modi) ने खुद उन्हें सहारा देते हुए उनकी व्हीलचेयर को आगे की ओर धक्का दिया, ताकि वह आराम से बढ़ सकें.

यह छोटी-सी लेकिन बेहद भावुक कर देने वाली घटना अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. हर कोई उनके इस सादगी भरे और जमीन से जुड़े स्वभाव की तारीफ़ कर रहा है.

दिव्यांग का सहारा बने पीएम
यह दिल छू लेने वाला लम्हा उस वक्त देखने को मिला जब प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को अत्याधुनिक सहायक उपकरण वितरित किए.
जब व्हीलचेयर पर सवार एक दिव्यांग व्यक्ति मंच पर पहुंचे, तो पीएम मोदी खुद आगे बढ़े और उनकी व्हीलचेयर थाम ली, ताकि उन्हें आराम से आगे बढ़ने में मदद मिल सके. यह कोई दिखावा नहीं, बल्कि मानवीयता की वो मिसाल थी जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया. यही वो पहलू है जो प्रधानमंत्री मोदी को बाकी नेताओं से अलग बनाता है.

करोड़ों की योजनाओं की सौगात
गौरतलब है कि आज वाराणसी में पीएम मोदी ने 7,400 से अधिक दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए. साथ ही ₹2,200 करोड़ से अधिक की 52 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया. उन्होंने पीएम-किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी की, जिससे देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को लाभ मिला. लेकिन इन सबके बीच उनका यह एक छोटा‑सा, लेकिन सच्चा और मानवीय कदम, लोगों के मन में उनके प्रति सबसे गहरी छाप छोड़ गया.
यह भी पढ़ें: योगी बाबा ने पीएम मोदी को दिया ऐसा तोहफा, बदले में काशी को मिली 2183 करोड़ की सौगातLocation :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 02, 2025, 20:07 ISThomeuttar-pradeshवाराणसी दौरे पर मंच में PM मोदी ने किया ऐसा काम, जिसने छू लिए हजारों दिल!

Source link

You Missed

Tiruchanur Floral Exhibition Draws Continuous Crowds
Top StoriesNov 22, 2025

तिरुचानूर फूलों की प्रदर्शनी लगातार भीड़ को आकर्षित कर रही है।

NELLORE: तिरुचनूर के सुक्रवारा गार्डन में स्थापित फूलों की प्रदर्शनी स्री पद्मावती अम्मवारी ब्रह्मोत्सवम के हिस्से के रूप…

Pune cops bust arms-making units in MP village; 36 detained, huge cache of illegal weapons seized
Top StoriesNov 22, 2025

पुणे पुलिस ने एमपी गांव में हथियार बनाने के इकाइयों का भंडाफोड़ किया, 36 लोगों को गिरफ्तार किया, बड़ी मात्रा में अवैध हथियार जब्त किए गए

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे पुलिस ने शनिवार को मध्य प्रदेश के बरवानी जिले के उमार्टी गांव से चल रहे…

Scroll to Top