India vs England 5th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के 5वां टेस्ट मैच तराजू पर रखा नजर आ रहा है. टीम इंडिया के कई बड़े नाम फीके नजर आए, लेकिन 23 साल के यशस्वी जायसवाल ने अंग्रेजों को उंगली की नोक पर नचाया. उन्होंने शतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की होड़ लगा दी है. यशस्वी जायसवाल ने अभी महज 24 टेस्ट मैच खेले हैं और टेस्ट क्रिकेट इतिहास के टॉप रन स्कोरर सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को खतरे में डाल दिया है.