IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले महान कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के तेज गेंदबाज आकाशदीप को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, आकाशदीप ने शुक्रवार को ओवल टेस्ट के दूसरे दिन जिस अंदाज में इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट को आउट करने के बाद सेडऑफ दिया, उससे वह बेहद नाराज हैं. आकाशदीप के रवैये पर रिकी पोंटिंग ने स्वीकार करते हुए कहा कि उनके खेल के दिनों में अगर किसी गेंदबाज ने ऐसी हरकत उनके साथ की होती तो वह उसे ‘राइट हुक’ (मुक्का) लगा देते.
बेन डकेट और आकाशदीप का पंगा
ओवल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप और बेन डकेट के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने आकाशदीप की गेंदों पर दो जबरदस्त स्कूप शॉट खेले. इतना ही नहीं बेन डकेट को यह कहते हुए भी सुना गया कि आकाशदीप उन्हें आउट नहीं कर सकते हैं. हालांकि इंग्लैंड की पारी के 13वें ओवर में आखिरी गेंद पर आकाशदीप ने बेन डकेट को आउट कर दिया. बेन डकेट ने एक बार फिर स्कूप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन आकाशदीप की गेंद पर वह विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों लपके गए.
आकाशदीप पर फूटा पोंटिंग का गुस्सा
आकाशदीप ने बेन डकेट को आउट करने के बाद पहले तो थोड़ा आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और फिर अचानक हंसते हुए उनके कंधे पर हाथ रखते हुए कुछ कहने लगे. आकाशदीप के इस सेलिब्रेशन की ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रिकी पोंटिंग ने जमकर आलोचना की है. रिकी पोंटिंग ने वास्तव में इस बात पर सहमति जताई कि यदि आकाशदीप ने उनके खेलने के दिनों में उनके साथ ऐसा ही कुछ किया होता तो वे उन्हें ‘राइट हुक’ (मुक्का) लगाने से पीछे नहीं हटते.
‘घूंसा जड़ देता…’
इंग्लैंड में एक स्पोर्ट्स प्रेजेंटर इयान वॉर्न्ड ने स्काई स्पोर्ट्स के लंच ब्रेक शो के दौरान रिकी पोंटिंग से पूछा, ‘मैं कुछ ऐसे बल्लेबाजों के बारे में सोच सकता हूं, जो इस बात (आकाशदीप का सेलिब्रेशन) से नाराज होंगे, और मैं आपकी (पोंटिंग) तरफ देख रहा हूं. यह रिकी पोंटिंग का ‘राइट हुक’ (मुक्का) होता, है ना?’ इयान वॉर्न्ड के सवाल पर रिकी पोंटिंग ने साफ कहा, ‘शायद हां.’
‘आप ऐसा रोज नहीं देखते’
रिकी पोंटिंग ने कहा कि बेन डकेट के लिए उनका सम्मान तब और बढ़ गया जब उन्होंने देखा कि यह आक्रामक सलामी बल्लेबाज आउट होने के बाद हालात को अच्छे से संभाल रहा है. रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘जब मैंने इसे देखा, तो मुझे लगा कि वे दोस्त रहे होंगे या कहीं एक-दूसरे के खिलाफ या साथ खेले होंगे. मैं भी ऐसा ही कुछ देखना चाहता हूं. मेरा मतलब है, आप ऐसा रोज नहीं देखते, शायद किसी लोकल मैच में या किसी ऐसे टेस्ट मैच में नहीं जो इस सीरीज जितना जबरदस्त खेला गया हो. मुझे बेन डकेट का क्रिकेट खेलने का तरीका बहुत पसंद है. मुझे लगता है कि अब मैं उन्हें ज्यादा पसंद करता हूं, क्योंकि मैं इस पर प्रतिक्रिया नहीं दे पाता.’
‘कोहनी’ मार देते
इंग्लैंड टीम के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने भी आकाशदीप की इस हरकत को ‘अजीब’ बताया और कहा कि वह काउंटी क्रिकेट में कई ‘अच्छे’ लोगों को जानते हैं जो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय खिलाड़ी को ‘कोहनी’ मार देते.