IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल मैदान पर पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जारी है. ओवल टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम से एक बहुत बड़ी गलती हो गई है, जिसकी कीमत उन्हें मैच हारकर चुकानी पड़ सकती है. इंग्लैंड की टीम ने इस टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया की दूसरी पारी में एक ऐसा तगड़ा ब्लंडर कर दिया है, जिसकी वजह से भारत उससे यह मैच छीन लेगा. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया ओवल टेस्ट में इंग्लैंड की इस चूक का जमकर फायदा उठा रही है.
ओवल टेस्ट में इंग्लैंड से हो गया तगड़ा ब्लंडर
दरअसल, इंग्लैंड के एक फील्डर ने भारत की दूसरी पारी के दौरान 14वें ओवर में यशस्वी जायसवाल का एक आसान सा कैच टपका दिया. यशस्वी जायसवाल उस वक्त 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. हुआ यूं कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग इस ओवर में गेंदबाजी के लिए आए. जोश टंग के इस ओवर की दूसरी गेंद को यशस्वी जायसवाल हवा में मार बैठे, लेकिन भारत का यह बल्लेबाज भाग्यशाली रहा. ऐसा इसलिए, क्योंकि इंग्लैंड के सब्स्टिटूट फील्डर लियाम डॉसन ने यशस्वी जायसवाल का आसान सा कैच टपका दिया.
(@duckiyapa) August 1, 2025
(@Vipul_Espeaks) August 1, 2025
इस गलती की वजह से अब भारत छीन लेगा मैच
यशस्वी जायसवाल का कैच छोड़कर इंग्लैंड की टीम ने बहुत बड़ी गलती की है. अब मेजबान टीम की इसी गलती की वजह से भारत उससे यह मैच छीन लेगा. यशस्वी जायसवाल 49 गेंदों पर 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. अपनी पारी में वह 7 चौके और 2 छक्के जमा चुके हैं. यशस्वी जायसवाल 40 रन पर आउट हो सकते थे, लेकिन इंग्लैंड की टीम ने यह बड़ा मौका गंवा दिया. यशस्वी जायसवाल अब मैच को इंग्लैंड की पकड़ से बहुत दूर ले जाएंगे.
भारत ने 52 रन की बढ़त बना ली
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं. भारत ने इंग्लैंड पर अभी तक 52 रन की बढ़त बना ली है. यशस्वी जायसवाल (51 रन) और आकाशदीप (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट मैच जीतना बेहद जरूरी है. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर ही इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से टेस्ट सीरीज ड्रॉ कर सकती है. भारत अगर ओवल में पांचवां टेस्ट मैच हार जाता है तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 1-3 से गंवा देगा.