Aaj Ka Vrishabh Rashifal: परेशानियों से भरा रहेगा दिन, बिजनेस में बरतें सावधानी, करें ये उपाय, बनेंगे बिगड़ेंगे काम – Uttar Pradesh News

admin

authorimg

Last Updated:August 02, 2025, 06:30 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal 2 August 2025: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किल भरा होगा..आज आप पूरे दिन काम को लेकर तनाव में रहेंगे.आज आपको शारिरिक कष्ट भी झेलना पड़ेगा. हालांकि हर परिस्थिति में आपको…और पढ़ेंअभिषेक जायसवाल/वाराणसी: ज्योतिषशास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 2 अगस्त को सावन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन विशाखा नक्षत्र और शुक्ल योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा मंगल की राशि वृश्चिक में संचरण कर रहे हैं. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए शनिवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.
प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज का दिन वृषभ राशि के जातकों के लिए थोड़ा मुश्किल भरा होगा. आज आप पूरे दिन काम को लेकर तनाव में रहेंगे. आज आपको शारिरिक कष्ट भी झेलना पड़ेगा. हालांकि हर परिस्थिति में आपको परिवार का पूरा साथ मिलेगा.

बिजनेस में जरूर बरतें सावधानी

वृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहे हैं आज उन्हें लेन देन को लेकर थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. आज आपके पैसे लंबे समय के लिए फंस सकते हैं. वहीं जो लोग नौकरी कर रहे हैं, आज उन्हें कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है. आज आपके प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. बात निवेश की करें तो आज आप सोने या चांदी में पैसा निवेश करेंगे तो इससे आपको अच्छा फायदा मिलेगा.पार्टनर से रिश्ते होंगे मधुरवृषभ राशि वालों का लव लाइफ आज पहले से बेहतर होगा. आज आपके पार्टनर से आपके रिश्ते बेहतर होंगे. आज आप पार्टनर से बेफिजूल की बहस न करें. वहीं बात शादीशुदा लोगों की करें तो आज आपका दिन खुशियों से भरा पूरा रहेगा.

काले कपड़े का करें दान आज आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 8 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातको को हनुमान जी को सिंदूर जरुर अर्पण करना चाहिए. इससे आपके संकट दूर होंगे. वहीं यदि आज आप काले वस्त्र का दान किसी जरूरतमंद को करते हैं तो इससे आपके बिगड़े काम बनने भी शुरू हो जाएंगे.Lalit Bhattमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. साल 2023 में News18 हिंदी से जुड़े. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क में …और पढ़ेंमीडिया फील्ड में एक दशक से अधिक से सक्रिय. साल 2023 में News18 हिंदी से जुड़े. 2010 से नई दुनिया अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत की.फिर हिंदुस्तान, ईटीवी भारत, वेबदुनिया समेत कई जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क में … और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 02, 2025, 06:30 ISThomeastroपरेशानियों से भरा रहेगा दिन, बिजनेस में बरतें सावधानी, करें ये उपाय

Source link