LIVE PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा, 2183 करोड़ की देंगे सौगात, किसान निधि की 20वीं किस्त करेंगे जारी

admin

विदेश में नौकरी का अवसर, 1.6 लाख होगी सैलरी, साथ में रहना-खाना फ्री

Live nowLast Updated:August 02, 2025, 06:03 ISTLIVE PM Narendra Modi Varanasi Visit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह 2183.45 करोड़ रुपए की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.पीएम मोदी का आज वाराणसी दौराLIVE PM Narendra Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एकदिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे कुल 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यह उनका काशी का 51वां दौरा होगा. वहीं इस दौरान वह पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे, जिसके तहत देश भर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. यह उनका 51 वां काशी का दौरा होगा.Narendra Modi Varanasi Visit Live : इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास 
प्रधानमंत्री जिन प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखने जा रहे हैं, उनमें वाराणसी-भदोही मार्ग का फोर लेन चौड़ीकरण, रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण, और कैंसर अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी इकाइयों की स्थापना शामिल हैं. इसके अलावा वे 881 करोड़ रुपये की भूमिगत केबलिंग परियोजना, लमही स्थित मुंशी प्रेमचंद आवास पर संग्रहालय, नया जिला पुस्तकालय, और राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज जैसी जनोपयोगी परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे.
PM Modi in Varanasi Live Updates: दिव्यांगों को वितरित करेंगे उपकरण 
पीएम मोदी आज सुबह लगभग 10 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में 50,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 02, 2025, 05:44 ISThomeuttar-pradeshLIVE PM Modi Varanasi: पीएम मोदी का आज वाराणसी दौरा, 2183 करोड़ की देंगे सौगात

Source link