15 wickets in 1 day at The Oval Siraj sharpness Yashasvi Counter attack India bounce back in a thriller match | 1 दिन में 15 विकेट…सिराज की धार, यशस्वी का प्रहार, थ्रिलर मैच में भारत का बाउंस बैक

admin

15 wickets in 1 day at The Oval Siraj sharpness Yashasvi Counter attack India bounce back in a thriller match | 1 दिन में 15 विकेट...सिराज की धार, यशस्वी का प्रहार, थ्रिलर मैच में भारत का बाउंस बैक



IND vs ENG 5th Test Day 2: भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट मैच का दूसरा दिन काफी रोमांचक रहा. शुक्रवार (1 अगस्त) को मैच के दूसरे दिन 15 विकेट गिरे. बल्लेबाजों के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण दिन रहा. भारतीय टीम की पहली पारी 224 रनों पर सिमट गई. इसके बाद उसने दिन का खेल समाप्त होने से पहले इंग्लैंड को 247 रन समेट दिया और दूसरी पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिए. उसके पास दूसरी पारी में 52 रनों की बढ़त है. टीम इंडिया की नजर कम से कम 250 रन और बनाने पर होगी.
दिन की खराब शुरुआत
सुबह में भारत ने इस दौरे का शायद सबसे खराब सत्र झेला. टीम इंडिया अपने आखिरी चार विकेट सिर्फ छह रन पर खो दिए और 16 ओवर में 109 रन दिए. इसके बाद फैंस को लगा होगा कि शुभमन गिल की सेना अब मैच के साथ-साथ सीरीज भी हार जाएगी. लंच के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने शेर जैसा प्रयास किया. उनका साथ प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने बखूबी दिया.
 
That’s massive! 
Mohammed Siraj gets the huge breakthrough, Joe Root is gone!#ENGvIND 5th TEST, DAY 2 | LIVE NOW on JioHotstar pic.twitter.com/SsOchMIRoq
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 1, 2025
 
खिलाड़ियों में जोरदार भिड़ंत
इंग्लैंड की पारी के दौरान आकाश दीप की भिड़ंत बेन डकेट से हुई. आकाश ने उनका विकेट लेकर इस मुकाबले को जीत लिया. इसके बाद जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा में जोरदार बहस हुई. कई बार दोनों ने एक-दूसरे को आंखें दिखाईं. दोनों के बीच इस मुकाबले में सिराज ने बाजी मार ली और रूट को एलबीडब्ल्यू कर भारतीय खेमे में राहत की सांस भर दी. इंग्लैंड ने किसी तरह 23 रनों की बढ़त हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें: ​VIDEO: बेन डकेट-आकाश दीप की जबरदस्त लड़ाई! बादलों के बीच गरमा गया माहौल, केएल राहुल नहीं आते तो…
सिराज के सीरीज में 18 विकेट
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्रॉली ने 64, हैरी ब्रूक ने 53, बेन डकेट ने 43, जो रूट ने 29 और कप्तान ओली पोप ने 22 रन बनाए. गस एटकिंसन ने 11 रनों का योगदान दिया. भारत के लिए सिराज ने 4 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 विकेट लिए. सिराज के विकेटों की संख्या सीरीज में 18 तक पहुंच गई. आकाश दीप को एक सफलता मिली. इंग्लैंड की पारी 9 विकेट गिरते ही समाप्त हो गई, क्योंकि क्रिस वोक्स चोट के कारण मैच से बाहर हो चुके हैं.
 
Bazball meets its match  #SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @ybj_19 pic.twitter.com/2QofQuC9ct
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 1, 2025
 
यशस्वी ने जीवनदान का उठाया फायदा
दिन के अंत तक भारत ने पासा पलट दिया था. उसने 75 रन पर 2 विकेट के साथ दिन का अंत किया और 52 रन की बढ़त ले ली. यशस्वी जायसवाल ने एक तेज अर्धशतक बनाया. उन्हें 20 और 40 रन पर जीवनदान मिला. वह 51 रन बनाकर नाबाद हैं. आकाश दीप 4 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. साई सुदर्शन 11 और केएल राहुल 7 रन बनाकर आउट हुए. 
ये भी पढ़ें: जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा में तू-तू, मैं-मैं…अचानक भड़क गए केएल राहुल, फिर मोहम्मद सिराज ने कर दिया ‘कांड’
दिन के अंत में ड्रामा
निर्धारित समय से ठीक 15 मिनट पहले जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. खराब रोशनी के कारण अंपायरों ने ओली पोप से कहा कि वे सिर्फ स्पिनरों का इस्तेमाल करें. इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ने ऐसा करने से मना कर दिया. वह स्पिनरों पर रन लुटाना नहीं चाह रहे थे. उनके मना करने पर अंपायरों ने दिन के खेल को समाप्त घोषित कर दिया.




Source link