Uttar Pradesh

UP Assembly Election 2022 BJP in Damage control after Swami Prasad Maurya exit trying to give blow to samajwadi Party



लखनऊ. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के इस्तीफे ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में भूचाल ला दिया है. मौर्य के पीछे-पीछे तिंदवारी से बीजेपी विधायक बृजेश प्रजापति, बिल्हौर से विधायक भगवती सागर और तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. यूपी चुनाव (UP Chunav 2022) से पहले मिले इस झटके के बाद बीजेपी अलर्ट मोड पर है और मुख्य विपक्षी पार्टी सपा को जवाब झटका देकर हिसाब बराबर करने की कोशिश में है.
सूत्रों के मुताबिक, अब गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हालात संभालने का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है. पार्टी की रणनीति किसी भी तरह स्वामी प्रसाद मौर्य को रोकने और जल्द सपा को बड़ा झटका देने की है. खबर है कि पार्टी जल्द ही सपा के किसी बड़े चेहरे को अपने कुनबे में जोड़ सकती है.
ये भी पढ़ें- कौन सी पार्टी करेगी राज और कौन होगा बेताज? यहां पता चल जाता है यूपी की सियासत का तापमान
बीजेपी एक ओर से जहां मौर्य से लगातार संपर्क साधे हुए है. वहीं सहयोगियों को भी साधे रखने की कोशिशें चल रही हैं. बीजेपी ने यूपी के अपने दो सहयोगियों अपना दल और निषाद पार्टी से संपर्क बनाए रखा है और दोनों सहयोगियों को सम्मानजनक सीटें देने का भरोसा दिया.
यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़े तमाम बड़े अपडेट्स यहां पढ़ें…

दरअसल बीजेपी में मची हलचल की एक वजह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ आधा दर्जन विधायकों के भी इस्तीफे की तैयारी की खबर को माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री दारासिंह चौहान, राज्यमंत्री धर्मसिंह सैनी, विधायक ममतेश शाक्य, विनय शाक्य, धर्मेंद्र शाक्य व एमएलसी देवेंद्रप्रताप सिंह के भी भाजपा छोड़ने की खबर है.
हालांकि इसे बीजेपी के डैमेज कंट्रोल का ही असर माना जा रहा है कि औरया जिले के बिधूना विधानसभा सीट से विधायक विनय शाक्य और शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक धर्मेंद्र शाक्य उर्फ पप्पू भईया ने अपने इस्तीफे की खबर का खंडन कर दिया है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BJP, Samajwadi party, Swami prasad maurya, UP Assembly Election 2022, UP chunav



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top