Vijay Mallya Lalit Modi Chris Gayle: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन शुक्रवार (1 अगस्त) को एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने सबको हैरान कर दिया. ये तस्वीर मैच की नहीं बल्कि दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज रहे वेस्टइंडीज के क्रिस गेल की है. इसमें वह ओवल में भारत के दो भगोड़े अरबपति ललित मोदी और विजय माल्या के साथ नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
शुक्रवार को इंस्टाग्राम और एक्स पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के संस्थापक ललित मोदी ने प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम में माल्या और गेल के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं. ललित मोदी वित्तीय गड़बड़ी के कई आरोपों के बाद 2010 में भारत से भाग गए थे. गेल आईपीएल के सुपरस्टार खिलाडियों रहे हैं. वह लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेले हैं. आरसीबी के पहले मालिक विजय माल्या ही थे. तस्वीरों में पूर्व भारतीय क्रिकेट फारुख इंजीनियर भी नजर आए.
ये भी पढ़ें: जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा में तू-तू, मैं-मैं…अचानक भड़क गए केएल राहुल, फिर मोहम्मद सिराज ने कर दिया ‘कांड’
ललित मोदी ने क्या लिखा?
ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “विजय माल्या और बहुत सारे दोस्तों के साथ ओवल में क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं.” 69 वर्षीय विजय माल्या यूनाइटेड ब्रुअरीज के पूर्व अध्यक्ष और अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के प्रमोटर थे. वह धोखाधड़ी के आरोपों के बाद 2016 में भारत से भाग गए थे। भारत सरकार ने उन्हें भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी’ घोषित किया था.
ये भी पढ़ें: ईशान किशन की लगी लॉटरी…विराट-शमी और आकाश दीप की टीम के बने कप्तान, देखें फुल स्क्वॉड
पिछले महीने भी थे साथ
विजय माल्या पर भारतीय बैंकों का लगभग 9,000 करोड़ रुपये बकाया है. जून में एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें निष्पक्ष सुनवाई और एक गरिमापूर्ण अस्तित्व का आश्वासन दिया जाता है तो वह भारत लौटने पर गंभीरता से विचार करेंगे. पिछले महीने की शुरुआत में लंदन में ललित मोदी द्वारा आयोजित एक पार्टी में माल्या के साथ फ्रैंक सिनात्रा का ‘माई वे’ गाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था. उस पार्टी में भी क्रिस गेल नजर आए थे.