Dangerous player was out from Team India during Oval Test uproar in BCCI coach made a sensational statement | ओवल टेस्ट के बीच टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी, बीसीसीआई में मचा बवाल, कोच का सनसनीखेज बयान

admin

Dangerous player was out from Team India during Oval Test uproar in BCCI coach made a sensational statement | ओवल टेस्ट के बीच टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी, बीसीसीआई में मचा बवाल, कोच का सनसनीखेज बयान



Jasprit Bumrah India vs England: ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आखिरी मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुमराह को रिलीज करने की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है. भारत का यह तेज गेंदबाज सीरीज में 3 मैच ही खेल पाया.
बीसीसीआई ने क्या कहा?
बीसीसीआई ने लिखा, ”जसप्रीत बुमराह को पांचवें टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किया गया. जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है.” बुमराह को अचानक रिलीज किए जाने की खबर ने हड़कंप मचा दिया. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि उन्हें टीम के साथ आखिरी टेस्ट में बनाए रखना चाहिए था. उनके अनुभव का फायदा टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिलता.
कोच ने दिया अपडेट
इससे पहले भारत के सहायक कोच रयान टेन डेशकाटे ने बुमराह के आखिरी टेस्ट से बाहर होने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने बुमराह की इच्छा का सम्मान किया.मैनेजमेंट ने माना कि बुमराह को सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका देना सही था क्योंकि इस खिलाड़ी का भविष्य एक टेस्ट मैच से कहीं ज्यादा अहम है. उन्होंने बताया कि टीम उन्हें शामिल करना चाहती थी, लेकिन उनके स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए, प्रबंधन ने उन्हें अंतिम टेस्ट में न खिलाने का निर्णय लिया.
ये भी पढ़ें: खत्म हो गया भारत के 2 महान खिलाड़ियों का करियर? इस टीम में नहीं हुआ सेलेक्शन, अब लेना ही पड़ेगा संन्यास
कोच ने किया बुमराह का बचाव
डेशकाटे ने कहा कि जसप्रीत बुमराह ने तीन टेस्ट में काफी ओवर गेंदबाजी की, भले ही मैनचेस्टर में उन्होंने केवल एक पारी में गेंद फेंकी. उन्होंने बताया कि बुमराह ने दौरे से पहले तीन मैचों की उपलब्धता की बात कही थी और टीम ने उनके फैसले का सम्मान करते हुए उनके वर्कलोड को ध्यान में रखकर पांचवें टेस्ट में उन्हें शामिल न करने का निर्णय लिया. 
ये भी पढ़ें: 34 गेंद, 20 रन और 4 विकेट…ताश के पत्तों की तरह ढही टीम इंडिया, भारी पड़ा खूंखार गेंदबाज का ‘पंजा’
‘भविष्य की ओर देखने का समय’
डेशकाटे ने कहा, ”आप कह सकते हैं कि उन्हें यहां खेलना चाहिए था, लेकिन अगर हम यहां 3-1 से पिछड़ जाते तो आप यह भी कहते कि हमने उन्हें वहां इस्तेमाल नहीं किया. ऐसे में यह अनुमान लगाने का नहीं, बल्कि भविष्य की ओर देखने का समय है. हमें इसे कैसे मैनेज करना है इस पर विचार करना है. हो सकता है कि इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट के लिए सबसे अच्छा गेंदबाजी विकेट छोड़ने का सही फैसला किया हो, क्योंकि वह तीन टेस्ट मैच खेल चुका है. यह कहना उचित नहीं है कि बुमराह अपने चोटिल होने के इतिहास और पीठ की सर्जरी को देखते हुए, मैचों को चुन-चुनकर खेल रहे थे.”



Source link