पटरियों से उतरी जनसाधारण एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला, जांच में जुटा रेलवे प्रशासन

admin

authorimg

Last Updated:August 01, 2025, 17:50 ISTJansadharan Express News: मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस के दो डिब्बे मंगलवार को कानपुर के भाऊपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दिल्ली-हावड़ा…और पढ़ेंकानपुर में बड़ा रेल हादसा टला. कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जब मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15269) के दो डिब्बे भाऊपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन दिल्ली–हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर तेजी से आगे बढ़ रही थी. घटना के बाद दिल्ली-हावड़ा रूट का रेल यातायात प्रभावित हो गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के डीआरएम, जीआरपी, आरपीएफ और अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई. राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. हालांकि, इस घटना ने रेलवे की संरचनात्मक व्यवस्था और सुरक्षा मानकों पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रेन सामान्य गति से चल रही थी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पटरियों पर रखी किसी संदिग्ध वस्तु से ट्रेन का इंजन टकराया, जिससे डिब्बे पटरी से उतर गए. मौके पर जांच टीमों ने इंजन के ‘काउ गार्ड’ पर गहरे निशान भी पाए हैं.

रेलवे ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दुर्घटना की तकनीकी और सुरक्षा पहलुओं से जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है. साथ ही कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ का रूट डायवर्ट किया गया है. यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. रेलवे का कहना है कि जल्द ही विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी.अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :August 01, 2025, 17:17 ISThomeuttar-pradeshपटरियों से उतरी जनसाधारण एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला, जांच में जुटा रेलवे

Source link