Sports

2 great Indian players career may over Cheteshwar Pujara Ajinkya Rahane not selected for Duleep Trophy squad | खत्म हो गया भारत के 2 महान खिलाड़ियों का करियर? इस टीम में नहीं हुआ सेलेक्शन, अब लेना ही पड़ेगा संन्यास



Cheteshwar Pujara Ajinkya Rahane: अनुभवी भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को वेस्ट जोन की दलीप ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया गया है. इन टेस्ट विशेषज्ञों को 15 सदस्यीय टीम में नजरअंदाज किया गया है. गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कप्तान बनाया गया है. लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे इन दो दिग्गजों के करियर को लेकर अब सवाल उठाने शुरू हो गए हैं. कहा जा रहा है कि इस टीम में नहीं चुने जाने से उनका करियर अब लगभग समाप्त हो गया है और उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ सकता है.
पुजारा और रहाणे का भविष्य
पुजारा और रहाणे दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2010 के दशक में भारतीय टेस्ट टीम को संभाले रखा. दोनों खिलाड़ी 2023 से भारतीय टीम के लिए नहीं खेले हैं. शुक्रवार (1 अगस्त) को वेस्ट जोन द्वारा लिया गया फैसला उनके टेस्ट करियर के लिए अंतिम झटका हो सकता है. पुजारा इस समय भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे अपने यूट्यूब करियर पर ध्यान दे रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था.
दिलीप ट्रॉफी का बदला फॉर्मेट
एक साल बाद दिलीप ट्रॉफी अपने पारंपरिक क्षेत्रीय प्रारूप में लौट आई है. यह फिर से छह टीमों के टूर्नामेंट के रूप में खेला जाएगा. गौरतलब है कि 2024-25 संस्करण में चार टीमें- इंडिया ए, इंडिया बी, इंडिया सी और इंडिया डी थीं. इंडिया ए को टूर्नामेंट का चैंपियन घोषित किया गया था. उसने तीन मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर 12 अंक हासिल किए थे.
ये भी पढ़ें: ​अब सिराज का भी लिया जाएगा नाम…कपिल देव के इस क्लब में ‘DSP’ की एंट्री, लिस्ट में सिर्फ 3 भारतीय
बीसीसीआई का बड़ा फैसला
अब यह फिर से इसमें क्षेत्र के आधार पर चुनी गई टीमें खेलेंगी. चार-टीम फॉर्मेट को हाल ही में बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की वार्षिक आम बैठक में अस्वीकार कर दिया गया था. टूर्नामेंट अपने मूल प्रारूप में लौट आया है. अब फिर से छह टीमें भाग लेंगी. ये टीमें  – सेंट्रल, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ और नॉर्थ ईस्ट हैं. इससे अपने-अपने क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अधिक अवसर मिलते हैं. बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को उचित अवसर देने के लिए क्षेत्रीय प्रारूप को वापस लाने का फैसला किया है.
दिलीप ट्रॉफी: वेस्ट जोन टीम
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आर्य देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला.
ये भी पढ़ें: गावस्कर की बादशाहत खत्म… अब चलेगा ‘प्रिंस’ का नाम, इस महारिकॉर्ड से गिल ने मचाया तहलका
FAQ:
1. अजिंक्य रहाणे का टेस्ट करियर कैसा रहा है?
उत्तर: अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 2013 से 2023 तक 85 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान भारत के लिए 12 शतकों की मदद से 5077 रन बनाए हैं. उनका औसत 38.46 का रहा है.
2. चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए कितने टेस्ट मैच खेले हैं?
उत्तर: चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 मैचों में हिस्सा लिया है. इस दौरान 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए. उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं.
3. चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट क्रिकेट में हाईएस्ट स्कोर कितना है?
उत्तर: टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 206 रन है. उन्होंने 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में यह पारी खेली थी.



Source link

You Missed

Bangladesh NSA meets Doval, invites him to visit Dhaka
Top StoriesNov 20, 2025

बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने दोवरल से मुलाकात की, उन्हें ढाका में आमंत्रित किया

नई दिल्ली: बांग्लादेश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार खलीलुर रहमान ने बुधवार को नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रीय…

Al Falah Group chairman's family property in MP's Mhow gets notice for unauthorised construction
Top StoriesNov 20, 2025

मध्य प्रदेश के मHOW में अल फालाह ग्रुप के अध्यक्ष के परिवार की संपत्ति के अवैध निर्माण के लिए नोटिस

यदि निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है, तो कैंटोनमेंट बोर्ड ने हटाने की कार्रवाई शुरू कर देगा…

BJP leads in dynastic politics in upcoming Maharashtra local body polls
Top StoriesNov 20, 2025

महाराष्ट्र आगामी जिला परिषद चुनावों में भाजपा का वंशवादी राजनीति में नेतृत्व

महाराष्ट्र में इस साल डायनेस्टिक पॉलिटिक्स की एक निराशाजनक प्रवृत्ति देखी गई, जिसमें कम से कम 33 बीजेपी…

Scroll to Top