Last Updated:August 01, 2025, 15:49 ISTयूपी के वाराणसी में कैंसर इलाज को एक नया आयाम मिलने जा रहा है. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत होने वाली है. 2 अगस्त (शनिवार) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस अत्याधुनिक सुविधा का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद पूर्वांचल के हजारों मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. आइए विस्तार से जानते है इस बारे में…. फिलहाल कैंसर हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी के लिए रोबोट के इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है. इसपर करीब 73.30 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. शनिवार को उद्घाटन के बाद आम मरीजों को इसकी सुविधा मिलेगी. इस रोबोटिक सर्जरी के जरिए बड़े से बड़े कैंसर के ऑपरेशन में कम चीरे लगेंगे. इसके अलावा, इस सर्जरी में संक्रमण का खतरा भी कम होता है. इतना ही नहीं, रिकवरी भी काफी तेजी से होती है. यह रोबोटिक सर्जरी कुछ कैंसर केस में काफी महत्वपूर्ण है. महामना कैंसर हॉस्पिटल में शुरू हो रही इस रोबोटिक सर्जरी का सीधा फायदा यूपी के अलावा बिहार, मध्यप्रदेश और झारखंड से आने वाले हजारों मरीजों को मिलेगा. इस सुविधा के शुरू होने के बाद महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान रोबोटिक सर्जरी करने वाला पूर्वांचल का पहला कैंसर हॉस्पिटल बन जाएगा. इस रोबोटिक सर्जरी के अलावा पीएम मोदी यहां सिटी स्कैन मशीन के साथ एक अन्य सुविधा की भी शुरुआत करेंगे. बता दें कि वाराणसी में टाटा मेमोरियल के इस कैंसर हॉस्पिटल की शुरुआत के बाद यूपी, बिहार और झारखंड के मरीजों को कैंसर इलाज के लिए अब मुंबई जाने की जरूरत नहीं पड़ती.First Published :August 01, 2025, 15:49 ISThomeuttar-pradeshPHOTO: अब कैंसर का इलाज करेगा रोबोट, PM Modi देंगे हाईटेक तोहफा, जानें डिटेल