ओवल टेस्ट में टीम इंडिया से हो गई बड़ी गलती, मैच हारकर चुकानी पड़ सकती है कीमत

admin

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया से हो गई बड़ी गलती, मैच हारकर चुकानी पड़ सकती है कीमत



IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर सीरीज का पांचवां और निर्णायक टेस्ट मैच जारी है. ओवल टेस्ट में भारतीय टीम ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी है, जिसके कारण उसे मैच हारकर कीमत चुकानी पड़ सकती है. बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबलों में मौका दिया गया. जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर क्रमश: पहले, तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में खेले थे.
ओवल टेस्ट में टीम इंडिया से हो गई बड़ी गलती
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए जिस भी टेस्ट मैच में उतरे थे, वहां की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए उतनी ज्यादा मदद नहीं थी. लीड्स, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं था. ओवल में जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच जारी है, वहां पर तेज गेंदबाजों की तूती बोल रही है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह ओवल टेस्ट में भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते थे.
ओवल टेस्ट में तेज गेंदबाजों की तूती बोल रही
ओवल टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की स्विंग के आगे भारतीय बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आए. भारत के लिए सीरीज बराबर करने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. पहले दिन बारिश के कारण केवल 64 ओवर का खेल संभव हो पाया, ऐसे में भारत 153 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद वापसी करने के बाद खुश होगा. बता दें कि ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 64 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए हैं. करुण नायर (52 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (19 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
मैच हारकर चुकानी पड़ सकती है कीमत
जसप्रीत बुमराह को ओवल टेस्ट मैच से बाहर रखकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. भारत के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने जसप्रीत बुमराह के ओवल टेस्ट मैच से बाहर होने की वजह बताई है. उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह की इच्छा का सम्मान किया. जसप्रीत बुमराह ने माना कि जसप्रीत बुमराह को सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका देना सही था, क्योंकि इस खिलाड़ी का भविष्य एक टेस्ट मैच से कहीं ज्यादा अहम है. सहायक कोच ने यह भी कहा कि यह कहना उचित नहीं है कि जसप्रीत बुमराह अपने चोटिल होने के इतिहास और पीठ की सर्जरी को देखते हुए, मैचों को चुन-चुनकर खेल रहे थे.



Source link