Saharanpur Ground Report : टिकट के चक्कर में सपा नेता की फर्जी PDA पाठशाला… बच्चों को पढ़ाया A फॉर अखिलेश, ऐसे खुली पोल

admin

भारत से रेस में जीत गया पाकिस्‍तान! हमने क्‍या गंवाया और पड़ोसी ने क्‍या पाया?

सहारनपुर : समाजवादी पार्टी के नेता इन दिनों नए-नए कारनामों से चर्चाओं में हैं. बीते दिनों सहारनपुर में एक समाजवादी नेता ने अपने घर में ही पीडीए पाठशाला लगाकर बच्चों को A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल यादव और M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया. इसके बाद वह काफी चर्चाओं में हैं. लेकिन आज LOCAL 18 के रियलिटी चेक में पीडीए पाठशाला की पोल खुल गई. क्योंकि ना तो उस गांव में कोई स्कूल बंद हुआ था और न पीडीए पाठशाला में आए बच्चे किसी सरकारी स्कूल के थे. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या सिर्फ टिकट की चाहत में सपा नेता ने इतना बड़ा ड्रामा रच दिया.

वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि बच्चे किसी निजी स्कूल के हैं जो स्कूल बंद होने के बाद बैठाए गए हैं. आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 5000 स्कूल बंद होने के बाद पीडीए पाठशाला चलाकर बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा था. सहारनपुर में भी कुछ ऐसा ही चल रहा था जब मल्हीपुर रोड स्थित गांव रामनगर में समाजवादी नेता फरहाद आलम गाड़ा ने अखिलेश यादव के आदेश का पालन करते हुए तुरंत पीडीए पाठशाला अपने ही गांव और घर में शुरू कर दी. लेकिन नेताजी ने यह नहीं सोचा कि यहां तो स्कूल बंद ही नहीं किया गया.

कहां से आए बच्चे?
अब सवाल यह उठता है कि नेताजी की इस पीडीए पाठशाला में 40 से 50 बच्चे कहां से आए. जब हमने इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला कि नेताजी की पाठशाला में A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल यादव, M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ने वाले बच्चे दूसरे स्कूल की ड्रेस में बैठे हुए नजर आए. बच्चों को जबरन इस पीडीए पाठशाला में बुलाया गया था. जिससे यह दिखाया जा सके कि सरकार द्वारा बंद हुए स्कूलों के कारण अब समाजवादी की इस पाठशाला में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है.

सफल रहा नेताजी का ड्रामा?पता चला है कि पीडीए पाठशाला चलाने वाले समाजवादी नेता फरहाद आलम के द्वारा चलाई गई इस पाठशाला में अनोखे पाठ से अखिलेश यादव भी काफी खुश हैं और फरहाद आलम को शाबाशी देने के लिए दिल्ली बुलाया गया है. हालांकि नेताजी काफी खुश हैं और आगे की पाठशाला चलाने के लिए बीएसए मैडम से भी मिले हैं और वहां से उन्होंने स्कूल बंद होने की लिस्ट मांगी है. अब वह स्कूलों के बाहर दरी बिछाकर उन बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे.

छात्रा के बयान से खुली पोल
सरस्वती मॉडर्न पब्लिक जूनियर हाई स्कूल की छात्रा मंतशा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि वह सरस्वती मॉडर्न पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में पिछले 1 साल से शिक्षा ग्रहण कर रही है. उन्होंने बताया कि बीते कल वह पीडीए पाठशाला में गई थी जहां उन्होंने A फॉर अखिलेश यादव, D फॉर डिंपल यादव, M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ा. लगभग उस पाठशाला में वह एक घंटा रही और छुट्टी होने के बाद उस पाठशाला में उन्हें ले जाया गया था. उनके साथ-साथ लगभग 10 और बच्चे उन्हीं के स्कूल से उनके साथ उस पाठशाला में टीचर्स द्वारा ले जाए गए थे.

छुट्टी के बाद छात्रों को ले गए नेताजीसरस्वती मॉडर्न पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के प्रिंसिपल दमन सिंह ने लोकल 18 को बताया कि उनका यह स्कूल 1998 से चल रहा है. बीते दिनों पीडीए पाठशाला में उनके स्कूल से कुछ बच्चे गए थे. उन बच्चों को यहां से छुट्टी होने के बाद ले जाया गया था. जबकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके बच्चे यहां से छुट्टी होने के बाद कहीं और पाठशाला में शामिल हुए. उनके गांव में कोई सरकारी स्कूल बंद नहीं हुआ है और पीडीए पाठशाला के नाम पर ड्रामा किया जा रहा है. पीडीए पाठशाला में कुछ मस्जिद के बच्चे भी बैठे हुए थे.

आज बंद रही पीडीए पाठशाला
सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा ने लोकल 18 को बताया कि हमारे द्वारा दो दिन पाठशाला चलाई गई. आज भी हमें पीडीए पाठशाला चलानी थी लेकिन आज बारिश और बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास मिलने जाना था इसलिए आज पाठशाला बंद है. बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिस्ट लेकर जहां-जहां स्कूल बंद हुए हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का आदेश है वहां सपा कार्यकर्ता पीडीए पाठशाला चलाकर बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे.

नेताजी का शानदार तर्कआप अगर कान्वेंट स्कूल में जाएंगे वहां का सिलेबस अलग होता है, प्राइमरी स्कूल का सिलेबस अलग होता है. उसी तरीके से हमारी यह पीडीए पाठशाला है. पीडीए के हमारे जो महापुरुष हैं जैसे डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब, चौधरी चरण सिंह, मुलायम सिंह यादव, कपूरी ठाकुर, लोहिया जी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव उनके बारे में बच्चों को हम बताएंगे. हम उन्हें A फॉर एप्पल भी पढ़ाएंगे, A फॉर अखिलेश यादव भी पढ़ाएंगे. हम उन्हें D फॉर दिल्ली भी पढ़ाएंगे, D फॉर डिंपल यादव भी पढ़ाएंगे. हम उन्हें M फॉर मैंगो भी पढ़ाएंगे, M फॉर मुलायम सिंह यादव भी पढ़ाएंगे. हम उन्हें B फॉर बोल भी पढ़ाएंगे, B फॉर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर भी पढ़ाएंगे.

Source link