नई दिल्ली: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाज हैं. पिछले कुछ सालों से विराट का क्रिकेट में दबदबा रहा है. दुनिया की हर एक टीम अपनी प्लेइंग 11 में एक विराट जैसा बल्लेबाज जरूर चाहेगी. लेकिन सोचिए की कोई दिग्गज अपनी ऑल टाइम 11 (All time 11) चुने और उसमें विराट कोहली को ही जगह ना दे. जी हां, इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयस्टो (Jonny Bairstow) ने अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 का चयन किया है. इस टीम में उन्होंने विराट कोहली के सात महेंद्र सिंह धोनी को भी बाहर कर दिया है.
टॉप ऑर्डर में सिर्फ इस भारतीय को दी जगह
India.com में छपी एक खबर के मुताबिक बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अपनी ऑल टाइम 11 (all time 11) का चयन किया है. इस टीम में उन्होंने ओपनिंग के लिए इंग्लैंड के एलेस्टेयर कुक और साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला को जगह दी. तीन नंबर पर उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को चुना. वहीं चौथ नंबर पर बेयरस्टो ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को जगह दी. तेंदुलकर बेयरस्टो की लिस्ट में जगह बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं.
डिविलियर्स को भी चुना
इसके अलावा बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को भी चुना. वहीं साउथ अफ्रीका के ही जैक कैलिस उनकी टीम में ऑलराउंडर हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के जो रूट भी इस टीम में चुने गए हैं. गेंदबाजी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जादुई स्पिनर शेन वॉर्न को चुना. वहीं तीन तेज गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन, ऑस्ट्रलिया के मिचेल जॉनसन और डेल स्टेन का चयन किया.
कोहली-धोनी बाहर
हैरानी की बात तो ये है कि इस टीम में बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को ही जगह देना ठीक नहीं समझा. इसके अलावा भारत के सबसे कामयाब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बेयरस्टो की टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए. वहीं रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों को भी इस खिलाड़ी ने अपनी टीम में नहीं चुना.
बेयरस्टो की ऑल टाइम 11:
एलिस्टेयर कुक (कप्तान), हाशिम अमला, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), जैक कैलिस, जो रूट, शेन वॉर्न, मिचेल जॉनसन, डेल स्टेन, जेम्स एंडरसन.
Controversy erupts as Assam minister Ashok Singhal’s ‘Gobi farming’ post referring to Bhagalpur riot
Following the Assam minister’s social media post, reactions flooded in on X.“Sums up nation we are living in!…

