Sports

टेस्ट टीम में अब इस बल्लेबाज को उतारने का आया वक्त, सिर के ऊपर से गुजर चुका है पानी



IND vs ENG: अब पानी सिर के ऊपर से गुजर चुका है… टीम इंडिया की भलाई के लिए अब एक बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उतरना पड़ेगा. बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 बैटिंग ऑर्डर भारतीय टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. शुभमन गिल जब से नंबर-4 बल्लेबाजी पोजीशन पर शिफ्ट हुए हैं, तभी से भारतीय टीम नंबर-3 के बेहतर बल्लेबाज को लगातार तलाश रही है. साई सुदर्शन और करूण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर आजमाया गया है, जिसमें वह बुरी तरह नाकाम साबित हुए हैं.
अब सिर के ऊपर से गुजर चुका है पानी
साई सुदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अभी तक लीड्स, मैनचेस्टर और ओवल टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है. इस दौरान नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर साई सुदर्शन बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे पर अपने टेस्ट डेब्यू से लेकर अभी तक 5 पारियों में 0, 30, 61, 0 और 38 रन के स्कोर ही बनाए हैं. साई सुदर्शन के टेस्ट क्रिकेट में टेम्परामेंट पर भी सवाल उठ रहे हैं. ओवल में जारी पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में साई सुदर्शन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 38 रन बनाकर आउट हो गए.
टेस्ट टीम में अब इस बल्लेबाज को उतारने का आया वक्त
कुल मिलाकर भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 का बेहतरीन बल्लेबाज अभी तक नहीं मिल पाया है. एक विस्फोटक बल्लेबाज ऐसा है, जो भारतीय टेस्ट टीम की इस समस्या को हल कर सकता है. वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का सबसे बेस्ट नंबर-3 बल्लेबाज साबित हो सकता है. भारत के इस खूंखार बल्लेबाज की बैटिंग देख विरोधी टीम के गेंदबाज भी मानों रहम की भीख मांगने लगते हैं. टेस्ट क्रिकेट में श्रेयस अय्यर भारत के बेस्ट नंबर-3 बल्लेबाज साबित होंगे. श्रेयस अय्यर तलवार की तरह बल्ला चलाते हैं और बेरहमी से गेंदबाजों के धागे खोलकर रख देते हैं. श्रेयस अय्यर के पास तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का सामना करने के लिए गजब की तकनीक है. श्रेयस अय्यर भारत की टेस्ट टीम में आकर मिडिल ऑर्डर में एक्स-फैक्टर की कमी को पूरा कर सकते हैं.
दोहरा और तिहरा शतक जड़ने की काबिलियत
श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में दोहरा और तिहरा शतक जड़ने की काबिलियत रखते हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस बल्लेबाज के गजब के रिकॉर्ड्स हैं. श्रेयस अय्यर ने 81 फर्स्ट क्लास मैचों में 6363 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 शतक और 33 अर्धशतक ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का बेस्ट स्कोर 233 रन है. श्रेयस अय्यर मैदान के चारों तरफ चौके और छक्कों की बरसात कर रन बटोरने में माहिर हैं.
जीत दिलाने का दम
श्रेयस अय्यर के पास पारी को संभालने और साथ ही जीत दिलाने की दोहरी काबिलियत है. पिछले कुछ समय में श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके. श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी का कोई मुकाबला ही नहीं है. श्रेयस अय्यर जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में बड़ी-बड़ी पार्टनरशिप बनाने में भी मदद कर सकता है.
शानदार क्रिकेट रिकॉर्ड्स
श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 51 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 30.66 की औसत और 136.12 की स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने टी20 इंटरनेशनल में 8 अर्धशतक जड़े हैं. श्रेयस अय्यर ने 70 वनडे मैचों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने वनडे में 5 शतक और 22 अर्धशतक जड़े हैं. श्रेयस अय्यर ने 14 टेस्ट मैचों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं.



Source link

You Missed

Wild jackal enters surgical ICU at Dhanbad medical college, hides under bed before fleeing
Top StoriesNov 20, 2025

दानबाद मेडिकल कॉलेज में सर्जिकल आईसीयू में एक जंगली कुत्ता घुस गया, बिस्तर के नीचे छिप गया और भाग गया।

शहीद निर्मल माथो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक अजीब घटना घटित हुई है। अस्पताल के इमरजेंसी विभाग…

Maharashtra Dy CM Shinde misses official meetings, rushes to Delhi to get reprieve
Top StoriesNov 20, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे आधिकारिक बैठकों से गायब हो जाते हैं, दिल्ली जाते हैं और राहत की गुहार लगाते हैं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को मुंबई में निर्धारित आधिकारिक कार्यक्रमों को छोड़कर दिल्ली के लिए…

China formally arrests 18 underground church leaders from Zion Church
WorldnewsNov 20, 2025

चीन ने ज़ियॉन चर्च के 18 अंडरग्राउंड चर्च नेताओं को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है

चीनी अधिकारियों ने एक प्रमुख अंडरग्राउंड चर्च के 18 नेताओं को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया, जिससे उनकी…

Scroll to Top