IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी सीरीज का पांचवां और निर्णायक टेस्ट मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. इस अहम टेस्ट मैच के बीच में टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गया. इस खिलाड़ी का अब आगे इस टेस्ट मैच में खेल पाना मुश्किल है. बता दें कि ओवल टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 64 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए हैं. करुण नायर (52 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (19 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
ओवल टेस्ट में टीम को लगा बहुत बड़ा झटका
इंग्लैंड की टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके टॉप तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स पांचवें टेस्ट के पहले दिन कंधे (संदिग्ध) की चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए. पांचवें टेस्ट के दौरान क्रिस वोक्स कंधे के बल अजीब तरह से गिरे और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया है. क्रिस वोक्स के कंधे में दर्द साफ दिखाई दे रहा था. क्रिस वोक्स इंग्लैंड टीम के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज हैं. क्रिस वोक्स का इस टेस्ट मैच में दोबारा गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है.
मैच से बाहर हुआ ये स्टार क्रिकेटर!
क्रिस वोक्स के साथी खिलाड़ी और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के मुताबिक अब ओवल टेस्ट मैच में इस दिग्गज तेज गेंदबाज का खेलना बेहद मुश्किल है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने ओवल टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिस वोक्स की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है. गस एटकिंसन ने कहा, ‘मुझे ज्यादा कुछ नहीं पता, लेकिन यह बहुत अच्छा नहीं लग रहा है. यह सीरीज का आखिरी मैच है, इसलिए यह बहुत शर्म की बात है.’
‘यह बहुत शर्मनाक’
गस एटकिंसन ने कहा, ‘यह बहुत शर्मनाक है, सीरीज का आखिरी मैच और जब कोई चोटिल होता है, तो यह शर्मनाक होता है. मुझे उम्मीद है कि यह (क्रिस वोक्स की चोट) बहुत बुरा नहीं होगा, और जो भी हो, उसे सभी का पूरा समर्थन मिलेगा.’ क्रिस वोक्स ने दिन में 14 ओवर फेंके और 46 रन देकर केएल राहुल का अहम विकेट लिया. क्रिस वोक्स का चोटिल होना भारत के लिए बहुत राहत की बात है.
भारत के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर हरी पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत को लगातार झटके दिए. इस टेस्ट मैच के पहले दिन स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 64 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए. करुण नायर (52 रन) और वॉशिंगटन सुंदर (19 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए सीरीज बराबर करने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है. पहले दिन बारिश के कारण केवल 64 ओवर का खेल संभव हो पाया, ऐसे में भारत 153 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद वापसी करने के बाद खुश होगा.
Modi to attend G20 summit in South Africa; focus on inclusive growth, climate action, critical minerals, AI
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi will travel to Johannesburg, South Africa, from November 21 to 23 to…

