Last Updated:August 01, 2025, 07:01 ISTBusiness Idea: फिरोजाबाद में तैयार होने वाले कांच के हैंडीक्राफ्ट आइटम बेहद कम दामों में मिलते हैं. इनका बिजनेस शुरू कर अच्छी इनकम की जा सकती है. खासकर बाउल लैंप की मांग त्योहारों के दौरान तेजी से बढ़ जाती है. फिरोजाबाद से आप यह लैंप सस्ते दामों में खरीदकर अन्य जगहों पर अच्छे मुनाफे के साथ बेच सकते हैं. त्योहारों पर फिरोजाबाद में बनने वाले कांच के आइटमों की डिमांड बढ़ जाती है. अगर आप भी हैंडीक्राफ्ट कांच लैंप का बिजनेस करना चाहते हैं तो इसके लिए आप फिरोजाबाद ग्लास मार्केट में आ सकते हैं. इस बिजनेस को बेहद कम पैसों में शुरू किया जा सकता है. फिरोजाबाद में तैयार होने वाली कांच की बाउल लैंप का बिजनेस शुरू करने के लिए किसी बड़ी दुकान की जरूरत नहीं पड़ती. इस व्यापार को एक छोटी सी दुकान में सजाकर शुरू किया जा सकता है. अगर आप भी कम पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो फिरोजाबाद ग्लास मार्केट से बाउल लैंप सस्ते दामों में खरीदकर बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसकी शुरुआत करने के लिए एक लाख रुपए तक चाहिए. फिरोजाबाद में तैयार होने वाली कांच की बाउल लैंप की कीमत बेहद कम है. यहां से आप 200 रुपए प्रति पीस की रेट में इसे खरीदकर ले जा सकते हैं और इसको बाहर अच्छे दामों में बेच सकते हैं. अगर आप भी कम समय में बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप बाउल लैंप का बिजनेस शुरू करें. इसमें आप लैंप को दोगुनी कीमत में कहीं भी बेच सकते हैं. घर हो या ऑफिस, इनको खूबसूरत बनाने के लिए हैंडीक्राफ्ट आइटमों का खूब इस्तेमाल होता है. अगर आप भी इन्हें सबसे अलग दिखाना चाहते हैं तो इनके लिए कांच से तैयार बाउल लैंप को लगा सकते हैं. नाइट में जलने के बाद ये बेहद आकर्षक दिखाई देंगे. फिरोजाबाद में बनने वाली बाउल लैंप को हैंडीक्राफ्ट कारीगर हाथों से सजाते हैं. इन पर रंग-बिरंगे नगों को चिपकाया जाता है और सूखने के बाद इन पर सफेद चूना लगा दिया जाता है. सफाई होने के बाद इनको बल्ब लगाकर तैयार किया जाता है, जो जलने के बाद बेहद खूबसूरत लगती है.First Published :August 01, 2025, 07:01 ISThomeuttar-pradeshत्योहारी सीज़न में करें ये काम, कुछ ही महीनों में होने लगेगी दोगुनी कमाई, जाने
HC Rejects Plea for Compassionate Job
Hyderabad: A two-judge panel of the Telangana High Court comprising Chief Justice Aparesh Kumar Singh and Justice G.M.…

