Shubman Gill Run Out: ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले की पहली पारी में वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. शुभमन 21 रन बनाकर आउट हो गए. वह भारत के लिए किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड जरूर तोड़ दिया, लेकिन ऐसी गलती कर गए जिसका खामियाजा टीम इंडिया भुगत रही है.
शुभमन गिल रन आउट
इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय कप्तान ने मोर्चा संभाला. वह एक बड़ा स्कोर बनाने की राह पर भी दिख रहे थे, लेकिन 21 रन पर उन्होंने एक जोखिम भरा रन चुराने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया. उनके रन आउट में नॉन-स्ट्राइकर पर खड़े साई सुदर्शन की कोई गलती नहीं थी. रन लेने का फैसला शुभमन का ही था और वह गलत साबित हुआ.
ये भी पढ़ें: गावस्कर की बादशाहत खत्म… अब चलेगा ‘प्रिंस’ का नाम, इस महारिकॉर्ड से गिल ने मचाया तहलका
शुभमन का गलत अनुमान
भारत की पारी के 28वें ओवर में गस एटकिंसन गेंदबाजी के लिए आए. गिल ने एटकिंसन की गेंद को सामने की ओर डिफेंड किया और एक सिंगल के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर साई सुदर्शन आश्वस्त नहीं थे और उन्होंने अपने कप्तान को रोकने की कोशिश की. गिल ने आधे रास्ते तक पहुंचने के बाद अपना मन बदल लिया, लेकिन उनके पास क्रीज पर वापस पहुंचने के लिए समय नहीं था. एटकिंसन ने तेजी से गेंद पकड़ी और सीधा स्टंप्स पर निशाना साधा. गिल रन आउट होकर पवेलियन लौट गए
टेस्ट करियर में दूसरी बार हुआ ऐसा
शुभमन अपने टेस्ट करियर में सिर्फ दूसरी बार रन आउट हुए हैं. इससे पहले भी वह इंग्लैंड के खिलाफ ही इस तरह पवेलियन लौटे थे. पिछले साल राजकोट में वह रन आउट हुए थे. गिल के बारे में कहा जाता है कि वह काफी सतर्क रहते हैं, लेकिन यहां उनकी एक गलती ने टीम इंडिया को भारी नुकसान पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: ओवल में श्रीलंका के अंपायर ने की बेईमानी? इंग्लैंड को हो गया फायदा, Video देख हो जाएंगे हैरान
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?उत्तर: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?उत्तर: भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
Modi to attend G20 summit in South Africa; focus on inclusive growth, climate action, critical minerals, AI
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi will travel to Johannesburg, South Africa, from November 21 to 23 to…

