Uttar Pradesh

चित्रकूट को CM योगी की सौगात, रिवर फ्रंट, रोपवे, और रामगमन पथ से बनेगा आध्यात्मिक हब

Last Updated:July 31, 2025, 23:02 ISTसीएम योगी ने मंच से घोषणा की कि राजापुर में यमुना किनारे तुलसी घाट पर रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा. जो चित्रकूट के धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देगा,साथ ही आदिवासी बच्चों के लिए संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय को अ…और पढ़ेंचित्रकूट: धर्म नगरी चित्रकूट एक बार फिर विकास की नई बुनियाद पर खड़ी हो रही है. आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजापुर पहुंचकर चित्रकूट वासियों को कई बड़ी सौगातें दीं. सीएम आज गोस्वामी तुलसीदास की जयंती में पहुंचे थे. जहां सीएम योगी ने पहले गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली पर पूजा-अर्चना की, रामचरितमानस के दर्शन किए और तुलसी रिजॉर्ट में मुरारी बापू द्वारा आयोजित तुलसी साहित्य समागम में भाग भी लिया है.

चित्रकूट में बनेगा रिवर फ्रंटइसके बाद सीएम योगी ने दीनदयाल शोध संस्थान गनिवा में पहुंचकर गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा का अनावरण किया और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने मंच से घोषणा की कि राजापुर में यमुना किनारे तुलसी घाट पर रिवर फ्रंट विकसित किया जाएगा, जो चित्रकूट के धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देगा,साथ ही आदिवासी बच्चों के लिए संचालित आश्रम पद्धति विद्यालय को अब कक्षा 1 से 10 तक विस्तारित किया जाएगा,ताकि बच्चे और अच्छी शिक्षा अब आगे की के सके.

सीएम ने संबोधन में कही ये बात
सीएम योगी ने कहा कि जब मैं मुख्यमंत्री बना तब प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि बुंदेलखंड का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. आज डबल इंजन की सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर जैसे बड़े प्रोजेक्ट देकर विकास की रफ्तार को तेज किया है,जनजातीय समाज की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे भगवान राम ने कोल-भील समाज को गले लगाया था, वैसे ही आज हमारी सरकार हर योजना का लाभ इन तक पहुंचा रही है. जो लोग समाज को जोड़ने की बजाय तोड़ने की बात करते हैं वे भगवान श्रीराम की भावना नहीं समझते है.

चित्रकूट के मंदिरों में कायाकल्पमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि रामगमन पथ के निर्माण से चित्रकूट का महत्व बढ़ा है. कामदगिरि परिक्रमा के लिए रोपवे की सुविधा शुरू हो चुकी है. मंदाकिनी नदी की सफाई योजना पर भी काम चल रहा है. मंदिरों और धर्मशालाओं के कायाकल्प के साथ चित्रकूट को एक आध्यात्मिक व सांस्कृतिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है.

संगठन सचिव ने दी जानकारी दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन ने बताया कि सीएम योगी ने यहां दीनदयाल परिसर में कई घोषणाएं कीं, जिनमें कर्वी-रगौली मार्ग का दोहरीकरण और चित्रकूट-चिल्ली मल रोड निर्माण प्रमुख हैं. उन्होंने कहा कि यह दौरा चित्रकूट के लिए ऐतिहासिक साबित होगा,और विकाश और पर्यटकों के बढ़ने के संभावनाएं और ज्यादा बढ़ जाएगी.Location :Chitrakoot,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshCM योगी की सौगात, रिवर फ्रंट, रोपवे, और रामगमन पथ से बनेगा आध्यात्मिक हब

Source link

You Missed

Jan Dhan accounts in Madhya Pradesh used to circulate cyber-fraud money; three held
Top StoriesNov 23, 2025

मध्य प्रदेश में जान धन खातों का उपयोग साइबर धोखाधड़ी के पैसे को प्रसारित करने के लिए किया जा रहा था, तीन गिरफ्तार

कैसे हुआ यह धोखाधड़ी का खुलासा? हाल ही में एक दैनिक मजदूर बिस्रम इवने (40) ने अधिकारियों के…

Scroll to Top