Sports

KKR is interested in kl rahul to be roped in via trade may be the next captain of team ajinkya rahane | अजिंक्य रहाणे का पत्ता कटना तय, इस धुरंधर को कप्तान बनाने की तैयारी में KKR! IPL 2026 से पहले होगा धमाका?



आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने हाल ही में टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित और बॉलिंग कोच भारत अरुण से अपने रास्ते अलग कर लिए. तीन सीजन के बाद चंद्रकांत पंडित ने केकेआर से नाता तोड़ा है. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए ट्रेड डील के जरिए भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को अपने साथ जोड़ने की तैयारी में है. खबरें यह भी हैं कि टीम उन्हें कप्तान भी बना सकती है.
इस धुरंधर बल्लेबाज की होगी एंट्री?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को ट्रेड डील से टीम में शामिल करने को लेकर उत्सुक है. बता दें कि राहुल पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. एक सूत्र के अनुसार केकेआर ने इस भारतीय ओपनर बल्लेबाज को टीम में शामिल करने में रुचि दिखाई है और उन्होंने इस संबंध में उन्हें जानकारी भेज दी है.
अजिंक्य रहाणे का कटेगा पत्ता?
केकेआर के वर्तमान कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी ने खरीदा था और फिर टीम की कमान सौंप दी. हालांकि, टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा. केकेआर ने 14 मैचों में सिर्फ 5 ही जीत दर्ज की थीं. उन्हें 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2024 की चैंपियन केकेआर की टीम इस सीजन में पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रही. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर ट्रेड के फिर केकेआर में केएल राहुल की एंट्री होती है तो मैनेजमेंट रहाणे की कप्तान बनाए रखते हैं या नहीं.
अय्यर को हटाकर केकेआर ने किया ब्लंडर?
आईपीएल 2024 में केकेआर को श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में खिताब दिलाया था. फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त देकर केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी नाम की. हालांकि, एक आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने अपने एक फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अय्यर को रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया. अय्यर के जाने से केकेआर को भारी नुकसान हुआ. वहीं, ऑक्शन में अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा और फिर कप्तान भी बनाया. अय्यर ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि कप्तानी में भी कमाल दिखाते हुए प्रीति जिंटा की इस टीम को फाइनल में एंट्री दिलाई. पंजाब की टीम सिर्फ 6 रन पहली बार ट्रॉफी उठाने से चूक गई.



Source link

You Missed

Wild jackal enters surgical ICU at Dhanbad medical college, hides under bed before fleeing
Top StoriesNov 20, 2025

दानबाद मेडिकल कॉलेज में सर्जिकल आईसीयू में एक जंगली कुत्ता घुस गया, बिस्तर के नीचे छिप गया और भाग गया।

शहीद निर्मल माथो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक अजीब घटना घटित हुई है। अस्पताल के इमरजेंसी विभाग…

Maharashtra Dy CM Shinde misses official meetings, rushes to Delhi to get reprieve
Top StoriesNov 20, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे आधिकारिक बैठकों से गायब हो जाते हैं, दिल्ली जाते हैं और राहत की गुहार लगाते हैं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को मुंबई में निर्धारित आधिकारिक कार्यक्रमों को छोड़कर दिल्ली के लिए…

China formally arrests 18 underground church leaders from Zion Church
WorldnewsNov 20, 2025

चीन ने ज़ियॉन चर्च के 18 अंडरग्राउंड चर्च नेताओं को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है

चीनी अधिकारियों ने एक प्रमुख अंडरग्राउंड चर्च के 18 नेताओं को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया, जिससे उनकी…

Scroll to Top