आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने हाल ही में टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित और बॉलिंग कोच भारत अरुण से अपने रास्ते अलग कर लिए. तीन सीजन के बाद चंद्रकांत पंडित ने केकेआर से नाता तोड़ा है. इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए ट्रेड डील के जरिए भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को अपने साथ जोड़ने की तैयारी में है. खबरें यह भी हैं कि टीम उन्हें कप्तान भी बना सकती है.
इस धुरंधर बल्लेबाज की होगी एंट्री?
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 के लिए भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल को ट्रेड डील से टीम में शामिल करने को लेकर उत्सुक है. बता दें कि राहुल पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. एक सूत्र के अनुसार केकेआर ने इस भारतीय ओपनर बल्लेबाज को टीम में शामिल करने में रुचि दिखाई है और उन्होंने इस संबंध में उन्हें जानकारी भेज दी है.
अजिंक्य रहाणे का कटेगा पत्ता?
केकेआर के वर्तमान कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी ने खरीदा था और फिर टीम की कमान सौंप दी. हालांकि, टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा. केकेआर ने 14 मैचों में सिर्फ 5 ही जीत दर्ज की थीं. उन्हें 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2024 की चैंपियन केकेआर की टीम इस सीजन में पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर रही. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अगर ट्रेड के फिर केकेआर में केएल राहुल की एंट्री होती है तो मैनेजमेंट रहाणे की कप्तान बनाए रखते हैं या नहीं.
अय्यर को हटाकर केकेआर ने किया ब्लंडर?
आईपीएल 2024 में केकेआर को श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में खिताब दिलाया था. फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त देकर केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी नाम की. हालांकि, एक आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने अपने एक फैसले से हर किसी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अय्यर को रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया. अय्यर के जाने से केकेआर को भारी नुकसान हुआ. वहीं, ऑक्शन में अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा और फिर कप्तान भी बनाया. अय्यर ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि कप्तानी में भी कमाल दिखाते हुए प्रीति जिंटा की इस टीम को फाइनल में एंट्री दिलाई. पंजाब की टीम सिर्फ 6 रन पहली बार ट्रॉफी उठाने से चूक गई.
Modi to attend G20 summit in South Africa; focus on inclusive growth, climate action, critical minerals, AI
NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi will travel to Johannesburg, South Africa, from November 21 to 23 to…

