Sports

IND vs ENG 5th Test day 1 Highlights Wickets fell amid rain Karun Nair became wall England had upper hand | IND vs ENG 5th Test: बारिश के बीच लगी विकेटों की पतझड़…करुण नायर बने दीवार, पहले दिन इंग्लैंड का पलड़ा भारी



India vs England 5th Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला गुरुवार (31 जुलाई) को शुरू हुआ. मैच का पहला दिन मेजबान टीम के नाम रहा. उसने पहली पारी में भारतीय शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया. बारिश के साये में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली और भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए. कुछ ने अपनी गलती से विकेट गंवाए तो कुछ को अच्छी गेंदों ने पवेलियन भेजा. दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत का स्कोर 204/6 है.
बारिश ने डाला खलल
बारिश के कारण खेल को कई बार रोकना पड़ा. इस कारण 26 ओवरों का नुकसान हुआ. भारत ने पहले दिन 64 ओवरों का सामना किया. करुण नायर 52 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर नाबाद थे. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी कर ली है. यह अब तक इस मैच में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है. इंग्लैंड के लिए मैच के पहले दिन गस एटकिंसन और जोश टंग ने 2-2 विकेट लिए हैं.
तिहरा शतक के बाद पहली बार
करुण नायर ने 2016 में लगाए अपने तिहरे शतक के बाद पहली बार 50 रन का आंकड़ा पार किया. यह उनके करियर का पहला अर्धशतक है. उनका यह 10वां टेस्ट मैच है और वह सिर्फ दूसरी बार ही 50 रन के पार पहुंच पाए हैं. इससे पहले दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे. नायर इस सीरीज में बुरी तरह फेल हुए थे. वह शुरुआती 3 मैचों की 6 पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगा पाए थे. नायर का स्कोर 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रहा था. उन्होंने अर्धशतक लगाकर न सिर्फ टीम को मुश्किलों से निकाला बल्कि अपने करियर को भी बचाया. अगर वह इस मैच में फेल हो जाते तो वह हमेशा के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : गावस्कर की बादशाहत खत्म… अब चलेगा ‘प्रिंस’ का नाम, इस महारिकॉर्ड से गिल ने मचाया तहलका
नहीं चले टीम इंडिया के ओपनर्स
टीम इंडिया के दोनों ओपनर बल्लेबाज इस मैच में नहीं चले. इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. यशस्वी जायसवाल चौथे ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. इंग्लिश टीम में वापसी करने वाले गस एटकिंसन ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया. उनके बाद 16वें ओवर में केएल राहुल ने गेंद को विकेटों में मार लिया. गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटों से जा लगी. वह 40 गेंद पर 14 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार बने.
 
That’s Stumps on Day of the 5th #ENGvIND Test! #TeamIndia end the rain-curtailed opening Day on 204/6.
We will be back for Day 2 action tomorrow. 
Scorecard  https://t.co/Tc2xpWMCJ6 pic.twitter.com/BHutn3Gpq2
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
 
गिल ने कर दी बड़ी गलती
दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला. वह एक बड़ा स्कोर बनाने की राह पर भी दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने एक जोखिम भरा रन चुराने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया. भारत की पारी के 28वें ओवर में गस एटकिंसन गेंदबाजी के लिए आए. गिल ने एटकिंसन की गेंद को सामने की ओर डिफेंड किया और एक सिंगल के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर साई सुदर्शन आश्वस्त नहीं थे और उन्होंने अपने कप्तान को रोकने की कोशिश की. गिल ने आधे रास्ते तक पहुंचने के बाद अपना मन बदल लिया, लेकिन उनके पास क्रीज पर वापस पहुंचने के लिए समय नहीं था. एटकिंसन ने तेजी से गेंद पकड़ी और सीधा स्टंप्स पर निशाना साधा. गिल रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. वह 35 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: Shubman Gill: कप्तान की गलती और भारत को हो गया बड़ा नुकसान, करियर पर दूसरी बार लगा ये ‘दाग’
बड़ी पारी नहीं खेल पाए सुदर्शन, जडेजा और जुरेल
गिल और सुदर्शन ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की. गिल के आउट होने के बाद साई सुदर्शन भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जोश टंग की एक शानदार स्विंग बॉल पर वह विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच थमा बैठे. सुदर्शन ने 108 गेंद पर 38 रन बनाए. उनके बाद रवींद्र जडेजा भी जोश टंग का शिकार बने और जेमी स्मिथ को ही कैच दे बैठे. उन्होंने 13 गेंद पर 9 रन बनाए. विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने 40 गेंद पर 19 रन बनाए और गस एटकिंसन की गेंद पर स्लिप में हैरी ब्रूक को कैच दे बैठे.




Source link

You Missed

Wild jackal enters surgical ICU at Dhanbad medical college, hides under bed before fleeing
Top StoriesNov 20, 2025

दानबाद मेडिकल कॉलेज में सर्जिकल आईसीयू में एक जंगली कुत्ता घुस गया, बिस्तर के नीचे छिप गया और भाग गया।

शहीद निर्मल माथो मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक अजीब घटना घटित हुई है। अस्पताल के इमरजेंसी विभाग…

Maharashtra Dy CM Shinde misses official meetings, rushes to Delhi to get reprieve
Top StoriesNov 20, 2025

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री शिंदे आधिकारिक बैठकों से गायब हो जाते हैं, दिल्ली जाते हैं और राहत की गुहार लगाते हैं

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को मुंबई में निर्धारित आधिकारिक कार्यक्रमों को छोड़कर दिल्ली के लिए…

China formally arrests 18 underground church leaders from Zion Church
WorldnewsNov 20, 2025

चीन ने ज़ियॉन चर्च के 18 अंडरग्राउंड चर्च नेताओं को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया है

चीनी अधिकारियों ने एक प्रमुख अंडरग्राउंड चर्च के 18 नेताओं को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया, जिससे उनकी…

Scroll to Top