Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 5वां टेस्ट मैच केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. टॉस के साथ ही एक बार फिर तीन भारतीय खिलाड़ियों का दिल टूटा, जिन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला. ये तीन वो खिलाड़ी हैं, जो पूरी सीरीज में एक मौके के लिए तरस गए. इन तीन खिलाड़ियों के लिए यह 5 मैचों की सीरीज बेंच पर बैठे और पानी पिलाते हुए बीती. आइए जानते हैं ये तीन खिलाड़ी हैं कौन…
इस खिलाड़ी के लिए सबने उठाई मांग
सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में शामिल करने की मांग उठी और जो डिजर्विंग भी था, उसे भी सीरीज का एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. यह नाम है चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव. कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल करने की मांग लगभग पहले ही मैच से उठी. भारत से लेकर इंग्लैंड तक के कई दिग्गज क्रिकेर्ट्स ने यह कहा कि उन्हें 11 में रखा जाना चाहिए. वह भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते थे, लेकिन गंभीर और गिल की प्लानिंग कुछ और ही थी. अब कुलदीप यादव बिना कोई मैच खेले ही भारत लौटेंगे.
इन दो खिलाड़ियों की डेब्यू के इंतजार में बीती सीरीज
इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेलने वाले अन्य दो भारतीय खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन और अर्शदीप सिंह हैं, जिनका टेस्ट डेब्यू का सपना अभी भी सपना ही है. सीरीज के दौरान कई बार खबरें आईं की अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस दौरान वह चोटिल भी हुए, जिससे वह चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहे.
अर्शदीप की तरह ही अभिमन्यु ईश्वरन भी अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार करते रह गए. वह इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का हिस्सा थे, जिसके बाद उन्हें सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7000 से अधिक रन और 27 शतक नाम करने वाले इस 29 साल के बल्लेबाज को लंबे समय से टेस्ट डेब्यू का इंतजार करना पड़ रहा है. उन्हें 2021 में पहली बार बैकअप के रूप में टीम इंडिया से बुलावा आया था, लेकिन अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है. मौजूदा सीरीज में भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी.
अंशुल-आकाशदीप-साई का हुआ डेब्यू
अंशुल कंबोज, आकाशदीप सिंह और साई सुदर्शन को सीरीज में टेस्ट कैप मिली. साई सुदर्शन सीरीज के पहले ही मैच में भारत के लिए अपना डेब्यू टेस्ट खेले, लेकिन इसके बाद उन्हें दो मैचों से बाहर कर दिया गया. चौथे टेस्ट में उनकी प्लेइंग-11 में फिर वापसी हुई और अब 5वां टेस्ट भी खेल रहे हैं. आकाशदीप ने एजबेस्टन, बर्मिंघम में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया, जिसमें 10 विकेट दुनियाभर के दिग्गजों की तारीफें बटोरीं. लॉर्ड्स में भी वह टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे. चौथे टेस्ट में चोटिल होने के चलते उन्हें बाहर रहना पड़ा, जिसके बाद अब आखिरी टेस्ट में भी खेल रहे हैं. हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल ने चौथे टेस्ट में डेब्यू किया. हालांकि, वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा रहे. उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला.
India will start clinical trial for treating sickle cell disease among central India tribal
On the occasion of Janjatiya Gaurav Divas, the Council for Scientific and Industrial Research Institute of Genomic and…

