इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है. रवींद्र जडेजा की बहन नैना ने पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा की मांग को दोहराया है, जिसमें उन्होंने जामनगर के ‘सात रास्ता’ का नाम ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम पर रखने का अनुरोध किया था. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों में 454 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी हासिल किए हैं. बहन नैना उनके प्रदर्शन से खुश हैं.
रवींद्र जडेजा की बहन की बड़ी मांग
रवींद्र जडेजा की बहन नैना ने कहा, ‘हम उन पर गर्व करते हैं. हम खुश हैं कि रवींद्र जडेजा भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.’ नैना जडेजा ने कहा, ‘पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा है कि यहां के ‘सात रास्ता’ का नाम रवींद्र के नाम पर होना चाहिए. वह (अजय जडेजा) हमारे युवराज भी हैं. यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. मैं आशा करती हूं कि इस पर जामनगर महानगर पालिका गौर करे. जामनगर से बहुत क्रिकेटर निकले हैं. उन्हें उच्च सम्मान जरूर मिलना चाहिए. इसके लिए महानगर पालिका को फिर से एक बार सोचना चाहिए.’
सरकार से उनके भाई को मिले ये बड़ा सम्मान
रवींद्र जडेजा की बहन नैना ने कहा, ‘मैं आशा करती हूं कि इस पर जामनगर महानगर पालिका गौर करे. जामनगर से बहुत क्रिकेटर निकले हैं. उन्हें उच्च सम्मान जरूर मिलना चाहिए. इसके लिए महानगर पालिका को फिर से एक बार सोचना चाहिए. मैं अजय जडेजा को धन्यवाद देना चाहूंगी कि गुजरात सरकार और जामनगर महानगर पालिका ने जिस चीज पर ध्यान नहीं दिया, उस पर अजय जडेजा ने ध्यान दिया. मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं.’
रवींद्र जडेजा ने किया अद्भुत कारनामा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेल चुके अजय जडेजा जामनगर राजगद्दी के उत्तराधिकारी हैं. रवींद्र जडेजा भी यहीं से आते हैं. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 11 और 25* रन की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे टेस्ट में 89 और 69* रन की पारी खेलने के साथ उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 72 रन बनाने के बाद दूसरी इनिंग में नाबाद 61 रन बनाते हुए मुकाबला ड्रॉ करवाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया को 22 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. रवींद्र जडेजा ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 20 रन बनाए, जिसके बाद दूसरी इनिंग में नाबाद 107 रन की पारी खेलते हुए मुकाबले को ड्रॉ करवाने में कामयाबी हासिल की.
India will start clinical trial for treating sickle cell disease among central India tribal
On the occasion of Janjatiya Gaurav Divas, the Council for Scientific and Industrial Research Institute of Genomic and…

