Uttar Pradesh

Gardening Tips: नींबू के पौधे में नहीं आ रहा फल? क्‍यारी में बस डाल दें ये देसी चीज, फलों से लद जाएगा पेड़ – Uttar Pradesh News

Last Updated:July 31, 2025, 14:26 ISTLemon Growing Tip: इस समय बारिश का सीजन चल रहा है. ऐसे में नींबू के पौधे पानी की वजह से बहुत ही संवेदनशील हो गए हैं और उनमें फल नहीं आ रहा है. ऐसे में अगर आप भी नींबू के पौधे लगाए है. उसमें फल नहीं आ रहा है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे देसी उपाय के बारे में. जिसका प्रयोग कर लेंगे तो पूरा पेड़ फलों से लद जाएगा. आईए जानते हैं क्या है उपाय..  नींबू एक ऐसा पौधा है जो थोड़ी सी देखभाल और सही खाद के साथ भरपूर फल देता है. लेकिन कई बार पौधे की ग्रोथ तो अच्‍छी होती है, मगर उसमें फूल-फल नहीं आते. इसका कारण मिट्टी में पोषक तत्‍वों की कमी हो सकती है. कृषि विज्ञान केंद्र सुलतानपुर में कार्यरत कृषि वैज्ञानिक डॉ. सी के त्रिपाठी ने लोकल 18 से बताया कि ऐसे में अगर आप अपने नींबू प्‍लांट में एक खास चीज डाल दें, तो कुछ ही समय में वह फूलों और फलों से लद जाएगा. इस खास चीज का नाम है ह्यूमिक एसिड. इसको डालने से नींबू में काफी फल लद जाते है. ह्यूमिक एसिड एक जैविक पदार्थ होता है, जो मिट्टी की गुणवत्ता को काफी बेहतर बनाता है और पौधों की जड़ों के विकास में सहायता करता है. यह पुराने पौधों और पेड़ों के सड़ने-गलने से बनता है और इसे खासतौर पर पाउडर या लिक्विड रूप में गार्डनिंग के लिए तैयार किया जाता है. इसका इस्तेमाल करते ही पौधे की मिट्टी में सूक्ष्म जीवाणु सक्रिय हो जाते हैं ह्यूमिक एसिड का उपयोग बेहद आसान होता है. इसके लिए आपको सिर्फ एक चुटकी ह्यूमिक एसिड लेना है और इसे एक लीटर पानी में अच्‍छे से घोल लेना है. इस घोल को उस नींबू के पौधे की जड़ों के पास मिट्टी में डाल देना है. ऐसा करने से जड़ें मजबूत होंगी और पौधा अधिक पोषण लेने लगेगा. लेकिन इस बात का ध्‍यान रखें कि यह प्रक्रिया महीने में सिर्फ एक बार ही करें. ह्यूमिक एसिड डालने से पहले जरूरी है कि आप पौधे की गुड़ाई कर लें. इससे मिट्टी में हवा जाएगी और ह्यूमिक एसिड घुलकर जड़ों तक अच्‍छे से पहुंचेगा और नींबू का पौधा पोषक तत्वों से भर जाएगा जिससे उसमें आने वाला फल की मात्रा बढ़ जाएगी. गुड़ाई से मिट्टी की सतह पर बनी कठोर परत भी टूटती है जो पानी और खाद के अवशोषण में रुकावट बनती है. इससे पानी नींबू के जड़ तक पहुंच जाता है. अगर नींबू काइपेड़ बड़ा नहीं हुआ है. फल नहीं आ रहे हैं तो उस परिस्थिति में माइक्रो न्यूट्रिएंट की आवश्यकता होती है.बाजार में अलग अलग नाम से माइक्रो न्यूट्रीएंट मिलते हैं. इसका स्प्रे करने से पेड़ में फल तेजी से आने लगते हैं.homelifestyleनींबू के पौधे में नहीं आ रहा फल? क्‍यारी में बस डाल दें ये देसी चीज

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

जब तक जमीन पर कब्जा नहीं करेंगे तब तक… आर्मी कमांडर एमके कटियार ने पाक को लेकर कह दी ऐसी बात।

भारतीय सेना की रैम डिविजन ने सैन्य अभ्यास ‘रैम प्रहार’ का सफल आयोजन किया मेरठः भारतीय सेना की…

Scroll to Top