Pilibhit News : ग्लोबल टाइगर डे पर PTR को मिली ऐसी सौगात… कम हो जाएगा किसानों में बाघों का डर

admin

बालों में प्याज का रस लगाना चाहिए या नहीं? क्या कहता है आयुर्वेद

Last Updated:July 31, 2025, 12:18 ISTPilibhit News : ग्लोबल टाइगर डे के मौके पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व (PTR) को एक बड़ी सौगात मिली है, जिससे जंगल से सटे गांवों के किसानों में बाघों का खौफ अब कम हो सकता है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पीलीभीत में मिट्…और पढ़ेंपीलीभीत : बीते समय में पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से जंगल के आस पास रहने वाले ग्रामीणों को जागरूक करने के लिहाज़ से ‘बाघ एक्सप्रेस’ नाम से पब्लिक एड्रेस सिस्टम की शुरुआत की थी. यह प्रयास काफ़ी हद तक कारगर भी साबित हुआ. अब एक संस्था की ओर से ठीक ऐसा ही एक सिस्टम स्थाई रूप से PTR को डोनेट किया गया है. गौरतलब है कि पीलीभीत में इंसानों और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व और टीएसए इंडिया (टर्टल सर्वाइवल अलायंस)द्वारा मिल कर ग्रामीण इलाकों में ‘बाघ एक्सप्रेस’ दौड़ाई जा रही है.

आपको बता दें कि एक वाहन को ‘बाघ एक्सप्रेस’ की शक्ल दे कर ऐसे गांवों में घुमाया जा रहा है जो इंसानों और जंगली जानवरों के बीच संघर्ष के लिहाज से संवेदनशील है. इन गावों में ‘बाघ एक्सप्रेस’ के द्वारा बाघ के हमले से बचने के उपायों का अनाउंसमेंट कराया जा रहा है. वहीं नुक्कड़ नाटक और शॉर्ट फिल्मों के जरिए ग्रामीणों को फसल कटाई, खेतों में काम करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर जागरुक किया रहा है. बाघ एक्सप्रेस अब तक एक लाख से भी अधिक ग्रामीणों तक अपना संदेश पहुंचा चुकी है.

ग्लोबल टाइगर डे पर मिली सौगात
बीते दिनों M3M फ़ाउंडेशन ने पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के साथ एक MOU साइन किया था. जिसके तहत 3 वर्ष तक पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तमाम कार्य कराए जाएंगे. बीते दिनों संस्था की चेयरपर्सन डॉ. पायल कानोडिया पीलीभीत पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने बाघ एक्सप्रेस के ज़रिए चलाई जा रहे जागरूकता कार्यक्रम को देखा. उन्हें PTR प्रशासन का यह नवाचार काफ़ी अच्छा लगा. जिसके बाद उन्होंने मौक़े से ही M3M फाउंडेशन द्वारा भी बाघ एक्सप्रेस चलाए जाने की घोषणा की थी. इधर ग्लोबल टाइगर डे के मौक़े पर संस्था की ओर से इस वाहन को पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रशासन के सुपुर्द किया है.

3 साल के लिए MOUअधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह बताते हैं कि संस्था के साथ 3 साल का MOU साइन किया गया है. संस्था की ओर से बाघ एक्सप्रेस कार्यक्रम को विस्तारित करने को लेकर घोषणा की गई थी. उम्मीद है कि संस्था के साथ मिल कर PTR व स्थानीय समुदाय की बेहतरी को लेकर कवायद जारी रहेगी.Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshग्लोबल टाइगर डे पर PTR को मिली ऐसी सौगात…कम हो जाएगा किसानों में बाघों का डर

Source link