Sports

गुमनामी की जिंदगी जी रहा ये दिग्गज क्रिकेटर, कभी था टीम इंडिया का फेवरेट, अब संन्यास का ही ऑप्शन



Team India: टीम इंडिया का एक बॉलर ऐसा है, जिसने आते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका कर दिया था, लेकिन सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को भारतीय टीम से ऐसे बाहर किया जैसे कोई दूध में से मक्खी को बाहर फेंक देता है. ये बॉलर श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसी ही घातक यॉर्कर गेंदें मारता है, जो बल्लेबाजों के लिए काल साबित होती थी.
गुमनामी की जिंदगी जी रहा ये दिग्गज क्रिकेटर 
टीम इंडिया के ‘यॉर्कर मैन’ कहे जाने वाले तेज गेंदबाज टी. नटराजन करीब 4 साल से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को दूध में से मक्खी की तरह टीम इंडिया से निकाल बाहर फेंका. टी. नटराजन आखिरी बार मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 और वनडे सीरीज में खेलते नजर आए थे. इस सीरीज के बाद टी. नटराजन को सेलेक्टर्स ने पूछा तक नहीं है.
कभी था टीम इंडिया का फेवरेट
टी. नटराजन ने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी. नटराजन ने टेस्ट में 3 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 3 विकेट झटके हैं. इस गेंदबाज को IPL 2020 में शानदार प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू का मौका मिला था.
‘ड्रीम डेब्यू’ के बाद करियर पर लगा ग्रहण
34 वर्षीय तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने साल 2020-2021 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीनों फॉर्मेट्स में टीम इंडिया के लिए ‘ड्रीम डेब्यू’ किया था. टी. नटराजन सटीक यॉर्कर डालने में माहिर हैं, ऐसे में वह बल्लेबाजों के लिए बड़े खतरनाक साबित होते थे. टी. नटराजन को अब भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद है, लेकिन सेलेक्टर्स की सोच क्या है, उसे कोई नहीं जानता.



Source link

You Missed

Delhi blast has put a 'very serious question mark' on Modi govt's security policy: Salman Khurshid
Top StoriesNov 20, 2025

दिल्ली में धमाके ने मोदी सरकार की सुरक्षा नीति पर एक ‘बहुत ही गंभीर प्रश्नचिंहाला’ लगा दिया है: सलमान खुर्शीद

नई दिल्ली: दिल्ली में हुए धमाके ने सरकार की सुरक्षा नीति पर एक “बहुत ही गंभीर प्रश्नचिन्ह” लगा…

Health Minister Irfan Ansari to personally treat patients in OPDs across Jharkhand
Top StoriesNov 20, 2025

झारखंड के ओपीडी में मरीजों का इलाज करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अन्सारी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों का निरीक्षण किया, दवाओं की उपलब्धता, कर्मचारियों की कमी, स्वच्छता, मूल सुविधाओं और अस्पताल…

Scroll to Top