वाराणसी. उतर प्रदेश में अब मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ेगी. ऐसे में कहीं उमस भरी गर्मी लोगों को सताएगी तो कहीं आसमान से बरसती बारिश की बूंदें लोगों को राहत पहुंचाएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसकी भविष्यवाणी की है. IMD के अनुसार, 31 जुलाई को यूपी में धूप छांव का दौर जारी रहेगा. आज यूपी के पूर्वी और पश्चिमी संभाग के कई जिलों में बारिश होगी. हालांकि मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर कोई चेतावानी नहीं जारी की गई है. मौसम के जानकारों का मानना है कि 2 अगस्त के बाद फिर यूपी में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं.
कहीं हल्की, कहीं मध्यमलखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, गुरुवार (31 जुलाई) को 24 जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इन जिलों में बादलों की आवाजाही भी बनी रहेगी. अनुमान है कि आज वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, बागपत, शामली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में बारिश हो सकती है.
नोएडा-गाजियाबाद में नहीं बदलेगा ये
नोएडा में भी गुरुवार को आसमान में बादलों की आवाजाही दिखेगी. इस दौरान बारिश की भी संभावना है. गाजियाबाद में भी आज हल्की बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं. हालांकि बारिश के कारण यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान कोई खास बदलाव नहीं दिखाई देगा.
यहां लौटेगी धूप की तल्खी गुरुवार को राजधानी लखनऊ वालों को फिर उमस भरी गर्मी का सितम झेलना पड़ सकता है. आज सुबह से ही लखनऊ में आसमान साफ होगा और धूप की तल्खी लोगों को गर्मी का अहसास कराएगी. हालांकि कानपुर, अमेठी, रायबरेली और आसपास के जिलों में भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, प्रतापगढ़, मथुरा, आगरा, अलीगढ़, जालौन, इटावा, मैनपुरी में भी धूप खिली रहेगी.