Uttar Pradesh

‘मैंने तो…’, उठक-बैठक लगाने वाले IAS रिंकू सिंह का ट्रांसफर, 36 घंटे में ही हटा दिए गए SDM साहब

Last Updated:July 30, 2025, 20:01 ISTShahjahanpur Latest News: शाहजहांपुर में वकील के मुंशी को दीवार पर पेशाब करने से रोकने पर उठक-बैठक लगाने वाले IAS रिंकू सिंह का महज 36 घंटे में ट्रांसफर कर दिया गया है.एसडीएम रिंकू सिंह राही. शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर जिले में पुवायां के एसडीएम के रूप में हाल ही में तैनात किए गए IAS अधिकारी रिंकू सिंह राही को महज 36 घंटे में ही उनके पद से हटा दिया गया. चर्चा में आए इस तबादले की वजह एक विवादित घटनाक्रम को माना जा रहा है, जिसमें अधिकारी ने वकीलों के सामने खुद कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई थी.

आईएएस राही ने 28 जुलाई की रात करीब 11 बजे पुवायां एसडीएम के रूप में कार्यभार संभाला था. अगले दिन, यानी 29 जुलाई को वे ड्यूटी पर पहुंचे. ड्यूटी के दौरान उन्होंने तहसील परिसर का निरीक्षण किया, इसी दौरान उन्होंने एक वकील के मुंशी को दीवार के पास लघुशंका करते हुए देख लिया. इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने मुंशी से उठक-बैठक लगवाई और उसे अनुशासन का पाठ पढ़ाया.

बाद में, जब रिंकू सिंह धरने पर बैठे वकीलों से मिलने पहुंचे, तो उन्हें जानकारी मिली कि तहसील परिसर के शौचालय बेहद गंदे हैं, जिस कारण वकील और उनका स्टाफ खुले में लघुशंका करने को मजबूर हैं. इस पर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी स्वीकारते हुए वकीलों के बीच में ही स्वयं कान पकड़कर पांच बार उठक-बैठक लगाई और कहा कि वे सफाई व्यवस्था में सुधार कराएंगे.

यह घटनाक्रम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. सरकार ने तत्काल प्रभाव से IAS राही को पद से हटा दिया और उन्हें लखनऊ स्थित राजस्व परिषद में संबद्ध कर दिया गया. रिंकू सिंह राही ने स्वयं मीडिया से बातचीत में घटना की पुष्टि की और बताया कि उन्होंने मुंशी को खुले में पेशाब करने से रोका था, क्योंकि वह तहसील परिसर की गरिमा बनाए रखना चाहते थे.

गौरतलब है कि रिंकू सिंह राही एक तेजतर्रार और ईमानदार अफसर माने जाते हैं. इससे पहले भी वे कई बार भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर बोलने और कार्रवाई करने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. हालांकि, इस बार उनकी “सादगी और जिम्मेदारी” भरी कार्रवाई को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग उनकी ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं तो कुछ इसे ‘प्रोटोकॉल के विपरीत’ बता रहे हैं. अब देखना यह होगा कि राही को नई जिम्मेदारी में किस प्रकार का कार्यभार दिया जाता है और क्या उन्हें फिर से मैदानी जिम्मेदारी मिलती है या नहीं.अभिजीत चौहानन्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि.न्‍यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. वेब स्‍टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने में रूचि. Location :Hardoi,Hardoi,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshउठक-बैठक लगाने वाले IAS रिंकू सिंह का ट्रांसफर, 36 घंटे में ही हटा दिए गए SDM

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

सर्दियों में इस आसान तरीके से बनाएं लहसुन का अचार, नहीं होगा खराब, हर कोई पूछेगा रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय खाने में अचार सिर्फ स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता, बल्कि यह खाने को खास और यादगार…

Flavorful Annadanam Delights Devotees at Ammavari Brahmotsavams
Top StoriesNov 23, 2025

स्वादिष्ट अन्नदानं अम्मावारी ब्रह्मोत्सवम में भक्तों को आकर्षित करता है

नेल्लोर: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तिरुचानुर में श्री पद्मावती अम्मावारी कर्तिका ब्रह्मोत्सवम के दौरान हजारों भक्तों को…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

आज का वृषभ राशिफल : परिवार के साथ समय बिताएंगे, इस ट्रिक से बिजनेस में लाभ, वृषभ राशि वाले जरूर करें ये उपाय – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है: ज्योतिषाचार्य ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल और…

Scroll to Top