Uttar Pradesh

UP News: अवैध मदरसा और स्कूलों पर कार्रवाई, यूपी के इस जिले में दर्जनों संस्थान बंद, संचालकों को नोटिस

महराजगंज (तुलसीपुर): शासन और जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने महराजगंज तराई क्षेत्र में बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. खंड शिक्षा अधिकारी तुलसीपुर स्वामीनाथन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने एक दर्जन से अधिक ऐसे विद्यालयों पर छापा मारकर उन्हें तत्काल बंद करवा दिया.

जांच के दौरान पाया गया कि ये विद्यालय बिना किसी मान्यता के वर्षों से संचालित हो रहे थे, और इनमें न तो आवश्यक संसाधन थे, न प्रशिक्षित शिक्षक और न ही शिक्षा का कोई निर्धारित स्तर. इन सभी विद्यालयों के प्रबंधकों व प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में वे पुनः बिना मान्यता के संचालन करते पाए गए, तो विभाग द्वारा उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

जिन विद्यालयों पर कार्रवाई हुईमदरसा अहमदिया समसुल उलूम, धौराहरी, आर्य जी पब्लिक स्कूल, अलाहडीह, मदरसा तबरेजुल उलूम, हरिहरपुर विद्रोही शिक्षा संस्थान, फिरोजपुर, राधा कृष्ण पब्लिक स्कूल, लालनगर सिपहिया, मदरसा अहले सुन्नत रजाये मुस्तफा, गुदरा, मदरसा मिसबोहल उलूम, सुखरामपुर, मदरसा जामिया अरबिया अहले सुन्नत अनवारुल उलूम, शिवानगर, साल्दीराम पब्लिक स्कूल नौवां, स्वर्गीय धीरज सिंह पब्लिक स्कूल, परसपुर, मुजेहरा पब्लिक स्कूल

बच्चों के भविष्य से खिलवाड़खंड शिक्षा अधिकारी स्वामीनाथन ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और शासन की नीति का पालन कराना है. उन्होंने कहा कि बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं, जिन्हें अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

और भी स्कूलों की सूची तैयारशिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि क्षेत्र में अभी और भी कई मदरसे और प्राइवेट स्कूलों के अवैध संचालन की जानकारी मिली है. इनकी जांच के लिए सूची तैयार की जा रही है और बहुत जल्द दूसरे चरण की कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यदि जांच के दौरान कोई भी स्कूल बिना मान्यता के संचालित पाया गया, तो तत्काल प्रभाव से उसे बंद कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

संचालकों में हड़कंप मच गयाइस कार्रवाई से बिना मान्यता के स्कूल और मदरसा चलाने वाले संचालकों में हड़कंप मच गया है. कई लोगों ने अपनी मान्यता के कागज़ पूरे कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, वहीं कुछ विद्यालयों ने ताले लटकाकर संचालन रोक दिया है.

अभिभावकों से अपीलशिक्षा विभाग ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों का नामांकन केवल उन्हीं विद्यालयों में कराएं जो सरकारी मान्यता प्राप्त हों, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और वैधानिक शिक्षा मिल सके.

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

सर्दियों में इस आसान तरीके से बनाएं लहसुन का अचार, नहीं होगा खराब, हर कोई पूछेगा रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय खाने में अचार सिर्फ स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता, बल्कि यह खाने को खास और यादगार…

Flavorful Annadanam Delights Devotees at Ammavari Brahmotsavams
Top StoriesNov 23, 2025

स्वादिष्ट अन्नदानं अम्मावारी ब्रह्मोत्सवम में भक्तों को आकर्षित करता है

नेल्लोर: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तिरुचानुर में श्री पद्मावती अम्मावारी कर्तिका ब्रह्मोत्सवम के दौरान हजारों भक्तों को…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

आज का वृषभ राशिफल : परिवार के साथ समय बिताएंगे, इस ट्रिक से बिजनेस में लाभ, वृषभ राशि वाले जरूर करें ये उपाय – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है: ज्योतिषाचार्य ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल और…

Scroll to Top