Uttar Pradesh

अलीगढ़ वालों… पाना चाहते हो कोरियन महिलाओं जैसी स्कीन, तो हो जाओ खुश, पहली बार शुरू हुई ग्लास स्किन थेरेपी

Last Updated:July 30, 2025, 11:59 ISTUP News: अलीगढ़ की डॉ. सुमैया फैजान जेएन मेडिकल कॉलेज से एमडी डर्मेटोलॉजी हैं. पिछले 6 साल से ईटरना स्किन एंड हेयर क्लिनिक चला रही हैं. वे अलीगढ़ में पहली बार कोरियन ग्लास स्किन थेरेपी, एडवांस लेजर और एक्सोजोम …और पढ़ेंअलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की डॉ. सुमैया फैजान पिछले 6 साल से ईटरना स्किन एंड हेयर क्लिनिक चला रही हैं. वे जेएन मेडिकल कॉलेज से एमडी डर्मेटोलॉजी हैं और अलीगढ़ में पहली बार कोरियन ग्लास स्किन थेरेपी, एडवांस लेजर और एक्सोजोम ट्रीटमेंट लेकर आई हैं. जो झाइयों और हेयर फॉल के लिए बेहद असरदार है. उनका मानना है कि यह थेरेपी बिल्कुल सेफ है.15 से 90 साल तक के लोग इसे करवा सकते हैं. साथ ही खास बात ये है कि डॉ. सुमैया बॉर्डर पर देश की सुरक्षा में तैनात फौजी भाइयों को फ्री में सुविधा देती हैं.

डॉ. सुमैया फैजान ने कहा, मैं जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ से एमडी डर्मेटोलॉजी हूं. पिछले 6 साल से यहां ईटरना स्किन एंड हेयर क्लिनिक मेडिकल में काम कर रही हूं. हमारे यहां जो सबसे ज्यादा यूनिक ट्रीटमेंट है वह कोरियन थेरेपी है. जितने भी लोग झाइयों से परेशान होते हैं उनके लिए हम कोरियन थेरेपी करते हैं. इसके लिए हम एडवांस्ड लेजर थेरेपी और एक्जोजोम थेरेपी करते हैं जो पूरे अलीगढ़ में कोई और नहीं करता. इसके अलावा हेयर फॉल जो आज के दौर में सबसे ज्यादा लोगों की समस्या बनी हुई है खास करके हमारे यंग बच्चों में. उसके लिए हमें एक स्पेशल थेरेपी करते हैं जिसे हम एक्ज़ोज़ोम थेरेपी कहते हैं. जो मैं करती हूं बाकी दूसरे लोग नहीं करते.

हरियाणा-दिल्ली में खर्च करते थे कुछ हजार रुपये, बिहार पहुंचकर बन जाते थे लखपति, GRP ने पूछी ट्रिक, सुन फटी रह गई आंखें

डॉ. सुमैया फैजान बताती है कि आज के दौर में हर व्यक्ति को गोरा होने की चाह होती है. ऐसे लोगों के लिए कहना चाहूंगी कि स्किन टेक्सचर को हमेशा मेंटेनेंस रखने के लिए एक अच्छा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. मगर, डॉक्टर से कंसल्ट करके. साथ ही विटामिन सी युक्त फलों का और सब्जियों का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें. हमारे यहां जो सबसे यूनिक ट्रीटमेंट है वह कोरियन थेरेपी है जिसे ग्लास स्किन थेरेपी भी कहा जाता है. जिस प्रकार से कोरियन लोगों की स्किन बिल्कुल ग्लास ट्रांसपेरेंट की तरह दिखती है. वैसे ही स्पॉटलेस चेहरा हम देने की कोशिश करते हैं यह हमारे यहां की खासियत है. इसीलिए थेरेपी को कोरियन थेरेपी कहा जाता है. इसमें हम कुछ स्पेशल मेडिसिंस के साथ-साथ स्पेशल मॉइश्चराइजर और आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल करके ट्रीटमेंट करते हैं जो स्किन को स्पॉटलेस और क्लीन कर देती है. इसीलिए हम इसे कोरियन थेरेपी कहते हैं. मैं आपको बता दूं कि इस थेरेपी की सबसे बड़ी खास बात यही है कि इस ट्रीटमेंट का कोई नुकसान नहीं है. इस थेरेपी का कोई साइड इफेक्ट नहीं है इस थेरेपी को 15 साल के बच्चे से लेकर 90 की उम्र की बुज़ुर्ग भी करा सकते हैं. यह हमारे लिए बिलकुल सेफ थेरेपी है.

डॉ. सुमैया का कहना है कि कोरियन थेरेपी हालांकि बहुत महंगी थेरेपी होती है और हर जगह अवेलेबल नहीं होती. लेकिन हमारे यहां अलीगढ़ में यह बहुत ही कम और रीजनेबल प्राइस में पेशेंट को अवेलेबल कराई जाती है. साथ ही मैं अपने फौजी भाइयों के लिए बिल्कुल निशुल्क ओपीडी देती हूं. जो कि आज से नहीं बल्कि पिछले काफी लंबे समय से मैं अपने फौजी भाइयों को फ्री ओपीडी दे रही हूं. दरअसल इसके पीछे की वजह है कि जो फौजी भाई बॉर्डर पर हमारी सुरक्षा के लिए तैनात हैं तो उनके लिए हम अपनी तरफ से छोटा सा काम तो कर ही सकते हैं. क्योंकि मैं फौजी भाइयों से बहुत इंस्पायर हूं.Location :Aligarh,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअलीगढ़ वालों… पाना चाहते हो कोरियन महिलाओं जैसी स्कीन, तो हो जाओ खुश

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

सर्दियों में इस आसान तरीके से बनाएं लहसुन का अचार, नहीं होगा खराब, हर कोई पूछेगा रेसिपी – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय खाने में अचार सिर्फ स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता, बल्कि यह खाने को खास और यादगार…

Flavorful Annadanam Delights Devotees at Ammavari Brahmotsavams
Top StoriesNov 23, 2025

स्वादिष्ट अन्नदानं अम्मावारी ब्रह्मोत्सवम में भक्तों को आकर्षित करता है

नेल्लोर: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तिरुचानुर में श्री पद्मावती अम्मावारी कर्तिका ब्रह्मोत्सवम के दौरान हजारों भक्तों को…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

आज का वृषभ राशिफल : परिवार के साथ समय बिताएंगे, इस ट्रिक से बिजनेस में लाभ, वृषभ राशि वाले जरूर करें ये उपाय – उत्तर प्रदेश न्यूज

वृषभ राशि के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है: ज्योतिषाचार्य ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों की चाल और…

Scroll to Top