MS Dhoni funny advice about married life in his best friend marriage people burst out laughing video | आग से खेलने का शौक… शादी को लेकर धोनी ने कह दी ऐसी बात, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग!

admin

MS Dhoni funny advice about married life in his best friend marriage people burst out laughing video | आग से खेलने का शौक... शादी को लेकर धोनी ने कह दी ऐसी बात, हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग!



क्रिकेट के मैदान पर अपने शांत व्यव्हार के चलते ही महेंद्र सिंह धोनी का नाम ‘कैप्टन कूल’ पड़ा. भले ही वह क्रिकेट ग्राउंड में शांत मिजाज के लिए जाने गए, लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें वह मस्ती मजाक करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह शादीशुदा जीवन को लेकर कुछ कह रहे हैं. ये वीडियो उनके दोस्त की शादी का है, जिसे अटेंड करने माही पहुंचे थे.
कुछ लोगों को आग से खेलने का शौक…
दरअसल, यह वीडियो धोनी के करीबी दोस्त उत्कर्ष संघवी और ध्वनि कनुंगो की शादी का है. धोनी ने सिर्फ यह फंक्शन अटेंड नहीं किया, बल्कि मंच शेयर करते हुए अपनी बातों से मेहमानों का दिल भी जीत लिया. उन्होंने कुछ को ऐसी बातें कहीं, जिसे सुन सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. धोनी ने उत्कर्ष को मजाकिया अंदाज में वॉर्निंग देते हुए कहा, ‘शादी बहुत अच्छी चीज है, करने की जल्दी तुम्हे थी.’ उन्होंने मुस्कुराते हुए आगे कहा, ‘कुछ लोगों को आग से खेलने का शौक होता है. ये उनमें से है. अब उत्कर्ष को भी गलतफहमी है. जवाब वही है जो मैं हमेशा कहता हूं.’

‘फर्क नहीं पड़ता आप वर्ल्ड कप जीते हो नहीं…’
धोनी ने आगे कहा, ‘जितने भी यहां पर पति हैं, सबके वही हाल हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप वर्ल्ड कप जीते हो या नहीं.’ इतना ही नहीं धोनी ने आगे कहा, ‘पति गुस्सा हो तो कुछ बोलना मत. हमें अपना पावर पता है. हम 5 मिनट में नॉर्मल हो जाते हैं.’ हालांकि, अंत में धोनी ने धोनी को शादीशुदा जीवन की शुभकामाएं दीं.
लोग पसंद कर रहे धोनी का ये अंदाज
धोनी के इस फनी अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है. कुछ लोगों धोनी को स्टैंडअप कॉमिडियन बता रहे हैं तो कुछ का कहना है कि ऐसा दुनिया में कुछ नहीं जिसे धोनी नहीं कर सकते. वहीं, कुछ यूजर्स ने ऐसे कमेंट किए हैं, जिसमें उनका कहना है कि धोनी एक क्रिकेटर से ज्यादा इस अंदाज में फिट बैठ रहे हैं. वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज आ चुके हैं.



Source link