Sports

27 रन पर ऑलआउट की बेइज्जती और अब क्लीन स्वीप वाली हार… कप्तान का पारा हाई, बैटिंग पर फोड़ा ठीकरा



WI vs AUS: वेस्टइंडीज क्रिकेट का ग्राफ हर साल गिरता नजर आ रहा है. टेस्ट क्रिकेट में शर्मनाक हार से टीम उबरी नहीं थी कि टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने 0-5 से इस टीम का सूपड़ा साफ कर दिया. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कप्तान निराश नजर आए. उन्होंने टीम की बल्लेबाजी की टारगेट बनाया और अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को स्वीकार किया.
क्या बोले शाई होप?
शाई होप ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया. हमारा सामना एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी से हुआ था, लेकिन एक बल्लेबाजी समूह के तौर पर हमने खुद को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का मौका नहीं दिया. हम हमेशा आठ गेंद पीछे रहे, लेकिन गेंदबाज़ी के प्रयास की सराहना करनी होगी. आज हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ.’
बॉलिंग की कर दी तारीफ
उन्होंने आगे कहा, ‘कैरेबियाई मैदानों में, ओस और हवा के कारण लक्ष्य का पीछा करना हमेशा बेहतर होता है. लेकिन यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मेरा नियंत्रण हो. गेंदबाज़ी इकाई में हमारी स्थिति स्पष्ट है, हमने बेहतर प्रदर्शन किया। हम इसे पीछे छोड़कर पाकिस्तान सीरीज़ पर ध्यान देंगे.’
ये भी पढे़ं.. 44 ऑल आउट… 5वें टेस्ट में शुभमन गिल को रहना होगा सावधान, सबसे डरावना है ये रिकॉर्ड
अब अगली सीरीज पर टारगेट 
अब वेस्टइंडीज आगामी सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. जिसमें तीन टी20 और इतने वनडे मैच होंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को टेस्ट सीरीज में 27 रन पर ऑलआउट का भी दाग लगा. अब ये टीम इस हार से आगे बढ़कर पाकिस्तान के खिलाफ कमबैक करना चाहेगी.



Source link

You Missed

Nitish Kumar to swear in for 10th term, NDA gears up for fresh power play
Top StoriesNov 20, 2025

नीतीश कुमार 10वें कार्यकाल के लिए शपथ लेंगे, एनडीए ने ताजा शक्ति खेल की तैयारी शुरू कर दी है

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के…

Scroll to Top